Hindi, asked by Shubhi223, 1 year ago

Gillu ek samvedansheel prani tha spasht kijiye


Answers

Answered by jayathakur3939
115

प्रशन :- गिल्लू एक संवेदनशील प्राणी था सपष्ट कीजिए |

उत्तर :- जी हाँ ,गिल्लू एक संवेदनशील प्राणी था क्यूंकि  जब लेखिका बीमार पड़ीं तो गिल्लू उनके सिर के पास बैठा रहता था। वह अपने नन्हे पंजों से लेखिका के सिर और बाल को सहलाता रहता था। इस तरह से वह किसी परिचारिका की भूमिका निभा रहा था  |

गिल्लू ने दिन भर कुछ नहीं खाया था। रात में वह बहुत तकलीफ में लग रहा था। उसके बावजूद वह अपने झूले से उतरकर लेखिका के पास आ गया। गिल्लू ने अपने ठंडे पंजों से लेखिका कि अंगुली पकड़ ली और उनके हाथ से चिपक गया। इससे लेखिका को लगने लगा कि गिल्लू का अंत समय समीप ही था।

Similar questions