Hindi, asked by MYTHRITG6708, 1 year ago

gillu kahani se kya shiksha milti hai

Answers

Answered by ruchipatasariya
238
गिल्लू कहानी हमें जीव-जन्तु पर दया का भाव रखने की प्रेरणा देती है। आज का मनुष्य जीव-जन्तुओं पर दया-ममता नहीं करता है। यह कहानी हमें बताती है कि उनमें भी हमारे समान भावनाएँ और जीवन होता है। हमें उनका सम्मान करते हुए उन्हें भी जीने के समान अवसर देना चाहिए।
Answered by bhatiamona
100

’गिल्लू’ कहानी हमें जीवो के प्रति दया-भाव अपनाने की शिक्षा देती है।

यह कहानी हमें शिक्षा देती है कि जिस तरह हमें इस संसार में जीने का अधिकार है, उसी तरह अन्य जीवो को भी इस संसार में जीने का अधिकार हैय़ यह कहानी हमें जीवो के प्रति संवेदनात्मक व्यवहार करने की सीख देती है। हम आसपास के निरीह प्राणियों के प्रति संवेदना वाला व्यवहार करें और उनकी उचित देखभाल करें।

उन्हें उनकी जीवन शैली के अनुसार जीने दें और उनके जीवन में कोई दखल ना करें, यह कहानी हमें यह शिक्षा देती है। ऐसे प्राणियों पर कोई संकट आने पर हम उनकी सहायता भी करें ताकि उनके प्राणों की रक्षा हो सके। जिस तरह लेखिका ने एक नन्ही सी गिलहरी के प्रति संवेदना दिखाते हुए उसके संकट के समय उसके प्राणों की रक्षा की, उसी तरह हमें भी जीव जंतुओं के प्रति ऐसा ही दया और संवेदनात्मक व्यवहार करना चाहिए यह कहानी हमें यह शिक्षा देती है।

Similar questions