Hindi, asked by ankush7975, 10 months ago

Gillu kin arthon Mein parcha raika ki Bhumi Nibha raha tha​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

उत्तर :

एक बार लेखिका मोटर दुर्घटना में घायल हो गई और उन्हें कई दिन अस्पताल में रहना पड़ा ।अस्पताल से घर आने पर गिल्लू ने उसकी सेवा की। वह लेखिका के पास बैठा रहता। वह अपने नन्हें पंजों से लेखिका के सिर और बालों को इस तरह से सहलाता जिस प्रकार कोई सेविका हल्के हाथों से मालिश करती है। जब तक गिल्लू सिरहाने बैठा रहता लेखिका को ऐसा लगता मानो कोई सेविका उसकी सेवा कर रही है। उसका वहां से हटना सेविका के हटने के सामान लगता। इस प्रकार लेखिका की अस्वस्थता में गिल्लू ने परिचारिका की भूमिका निभाई।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Similar questions