Hindi, asked by sabnamgupta74, 7 months ago

girl child rights nutrition and education slogan in hindi

Answers

Answered by barhisadhanapuri1234
4

Answer:

So don't compare a girl with loosers.......

Attachments:
Answered by vikasbarman272
0

बालिका की शिक्षा पर आधारित नारा :

हमें देश को कामयाब बनाना है,

इसके लिए अपनी बेटियों को शिक्षित बनाना है l

बालिका की पोषण पर आधारित नारा :

अपनी बच्चियों को खूब करें प्यार,

मगर साथ में दे उन्हें पौष्टिक आहार I

  • बालिका अधिकार अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कानूनों और नीतियों के तहत लड़कियों को दिए गए अधिकारों और सुरक्षा को बताता है। इन अधिकारों में जीवन, स्वास्थ्य, शिक्षा और भेदभाव और हिंसा से सुरक्षा का अधिकार शामिल है।
  • पोषण बालिकाओं के अधिकारों का एक अनिवार्य पहलू है क्योंकि यह उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक है। लड़कियों को पौष्टिक भोजन और स्वच्छ पानी प्राप्त करने और कुपोषण से बचाने का अधिकार है। इसमें जबरदस्ती खिलाने जैसी हानिकारक पारंपरिक प्रथाओं से सुरक्षा शामिल है, जिसका उनके स्वास्थ्य और विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
  • शिक्षा बालिका अधिकारों का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू है। लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है, जो उनके व्यक्तिगत, सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए आवश्यक है। शिक्षा लड़कियों को महत्वपूर्ण सोच कौशल विकसित करने, उनके ज्ञान और कौशल को बढ़ाने और उन्हें जीवन में अधिक अवसर प्रदान करने में मदद कर सकती है।

For more questions

https://brainly.in/question/38500792

https://brainly.in/question/32644300

#SPJ3

Similar questions