Hindi, asked by karansshettyk, 9 months ago

give 5 to 6 raheem's dohe in hindi with explaination

Answers

Answered by futureallabout
1

Explanation:

1. . रहिमन चुप हो बैठिये, देखि दिनन के फेर ,

जब नाइके दिन आइहैं, बनत न लगिहैं देर। ।

अर्थात व्यक्ति को हमेशा नम्र और शांत स्वभाव का होना चाहिए , अगर कोई व्यक्ति अत्याचार या अनीति करता है , यह लंबे समय तक नहीं रहता। समय बदलते देर नहीं लगती क्योंकि समय बड़ा बलवान है। नाई समाज में कमजोर तबका माना जाता है , किंतु उसके सामने बड़े-बड़े अपना सिर झुकाते हैं।

यह समय का फेर ही है कि नाई किसी का भी कान पकड़ कर उसके बाल तक उतार देता है। इसलिए रहीम दास जी कहते हैं व्यक्ति को सब कुछ समय पर छोड़ देना चाहिए समय बदलते देर नहीं लगती।

2. बानी ऐसी बोलिये, मन का आपा खोय।

औरन को सीतल करै, आपहु सीतल होय।

व्यक्ति को सदैव अपनी वाणी से शीतल और मधुर शब्दों के ही प्रयोग करने चाहिए , जिससे सभी को प्रसन्नता हो। ऐसे शब्द कभी नहीं बोलने चाहिए जो दूसरों के लिए भी दुखदाई हो और स्वयं के लिए भी। व्यक्ति की पहचान शब्दों से ही होती है , इसलिए सदैव मधुर वाणी का प्रयोग करना चाहिए।

3 . बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर

पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर। ।

किसी भी बड़े व्यक्ति को केवल बड़ा होने से ही उसके अर्थ की पूर्ति नहीं होती , बड़ा होने के लिए मन , स्वभाव और कर्म से भी बड़ा होना चाहिए। एक खजूर का वृक्ष जो देखने में और वृक्षों से ऊंचा लगता है , किंतु वह कभी किसी राहगीर को छाया प्रदान नहीं कर सकता। ऐसे वृक्ष का क्या अर्थ ? जो अपने वास्तविक कर्म से भी विमुख हो।

वही घने वृक्ष जहां पक्षियों का बसेरा होते हैं , वही राहगीर भी उसकी छांव में बैठकर उस वृक्ष की तारीफ करता है और धन्यवाद देता है। इसी प्रकार हर एक व्यक्ति को होना चाहिए , जिसका सानिध्य पाकर कोई भी मनुष्य उस से आकर्षित हो उसके कर्मों से प्रभावित हो.

4 . खीरा सिर ते काटि के, मलियत लौंन लगाय

रहिमन करुए मुखन को, चाहिए यही सजाय। ।

जिस प्रकार खीरे के कड़वापन / तीखेपन को दूर करने के लिए उसका सिर काट कर उसको रगड़ा जाता है जिसके कारण उसका तीखापन दूर हो पाता है ,उसके विकार दूर हो जाते है । ठीक उसी प्रकार जो व्यक्ति गलत आचरण वाले या कड़वे स्वभाव या प्रवृत्ति के होते हैं उनके साथ भी इसी प्रकार का आचरण किया जाना चाहिए। इस प्रकार की सजा से ही उसके गलत आचरण को दूर किया जा सकता है।

5 . दोनों रहिमन एक से, जों लों बोलत नाहिं

जान परत हैं काक पिक, रितु बसंत के माहिं। ।

कौवा और कोयल देखने में एक से प्रतीत होते हैं कोयल अपना बच्चा जान कौवे को पालती है किंतु उसके बोलने से ही आभास होता है कि वह भ्रम वश गोवा पाल रही है ठीक उसी प्रकार सज्जन और दुर्जन व्यक्ति का फर्क उसके बोलने से प्रतीत होता है सज्जन व्यक्ति सदैव मृदु वाणी बोलते हैं वही दुर्जन व्यक्ति करकस शब्दों का प्रयोग करते हैं और लोगों को पीड़ा पहुंचाते हैं दोनों का भेद कर पाना वाणी के अलावा कठिन कार्य है।

6 . जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करी सकत कुसंग

चन्दन विष व्यापे नहीं, लिपटे रहत भुजंग। ।

जो व्यक्ति उत्तम प्रवृत्ति , अच्छे स्वभाव और आचरण का होता है , वह कितने भी दुराचारी व्यक्तियों तथा दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों के बीच रहे उस सज्जन व्यक्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार चंदन के वृक्ष पर हजारों विषैले सर्प लिपटे होते हैं , किंतु उसके सुगंध और उसकी शीतलता पर कभी कोई आंच नहीं आती। वह सदैव पूजनीय होता है , इसलिए लोग अपने मस्तक पर लेप लगाते हैं।

Answered by ItzMissSanskari
0

Answer:

Amazon Basin is located in the South America

Similar questions