Hindi, asked by ankitsagar, 1 year ago

give a best speech on Teacher's day in hindi ? No spam


ababab: sorry bro i don't know

Answers

Answered by akhlaka
26
आदरणीय प्रबंधक महोदय फादर गजानन मुथु, प्रधानाचार्य फादर प्रसन्न, उप प्रधानाचार्य सिस्टर लिया समस्त सम्मानित शिक्षकगण व मेरे प्रिय मित्रों | जैसा की हम सभी यहाँ ऐकात्र होने का करण जानते है| आज हम यहाँ शिक्षक दिवस मानने के लिये इखट्टा होये है | आज 5 सितंबर है, और यह दिन हर साल हम बड़े उत्साह, खुशी और उल्लास के साथ शिक्षक दिवस के रूप मे मनाते हैं | मेरे प्रिय मित्रों, शिक्षक दिवस के इस अवसर पर मैं शिक्षकों के महत्व पर अपने विचार रखना चाहती हूँ |

रोशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी मे,
ऐसे गुरुओं मैं प्रणाम करती हूँ |
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का रखते है जो हुनर
ऐसे शिक्षकों को मैं दिल से सलाम करती हूँ |

आज मैं काशीफा कक्षा 8 की छात्रा आप सभी के सामने शिक्षक दिवस पर अपने विचार रखना चाहती हूँ |

भारत मे 5 सितंबर प्रति वर्ष शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाता है | वास्तव मे यह दिन सर्वपल्ली राधा कृष्ण का जन्म दिवस है | इन्होने शिक्षा के छेत्र मे अभूतपूर्व योगदान दिए, इसलिये उनकी स्मृति और कार्यो को श्रद्धांजलि देते होये इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाता है |

एक सफल शिक्षक वही है जिसमें सकारात्मकता हो और जो ना कभी उम्मीद का दामन छोड़े और ना ही अपने शिष्य को छोड़ने दे | अगर एक शिक्षक ही उम्मीद ना रखे तो एक शिष्य को जिवन मे सही रास्ता नही मिल सकेगा क्यूंकि सभी शिष्य एक समान नहीं हो सकते, सबकी अपनी रुचि, अपनी ज़िंदगी एवम अपनी एक पारिवारिक सोच है, इससे बहार की दुनिया एवम उससे जुड़े सही और गलत का चयन एक शिष्य अपने शिक्षक के माध्यम से ही करता है |

गुरु की महिमा क्या कहे, निर्मल गुरु से ही होय|
बिन गुरुवर, जिवन कटु फल सा होय||

अर्थात् : शिक्षक का जिवन मे विशेष महत्व है, निर्मल, पवित्र, सदाचार, सत्य, विश्वास, ज्ञान सुख आदि शब्दों का पर्याय शिक्षक ही है | अतः इन गुणों के बिना मनुष्य का जिवन कर्वे फल की तरह होता है | बिना शिक्षक के जिवन का कोई अाधार नहीं है |

शिक्षक दिवस एक माध्यम है जो शिक्षक के प्रति अपने स्नेह को उजागर करने का अवसर देता है | यह दिवस एक छोटे बालक को जिवन मे शिक्षक के महत्व को सिखाने का जरिया बनता है | यह दिवस उचाई पर बैठे उस व्यक्ति को याद दिलाता है कि आज वो जहाँ पहुँचा उसका श्रेय एक शिक्षक को ही जाता है | अंत मे मैं सिर्फ़ दो बातों से अपनी बात समाप्त करती हूँ |

The teacher is greater than father because father give us food, clothes, And several facilities. But the teacher give us good future and bright way for successful in life.

धन्यवाद |

★ BE BRAINLY ★

ankitsagar: great sister -----❤❤
akhlaka: Thanks bhai... ❤
Anonymous: Perfect :)
akhlaka: Thx
PrincessNumera: Perfect, Awesome :)
akhlaka: Thx nummu.. :)
PrincessNumera: Welcome :-*
kavya139: ossssuuuuummmmm ans......always rock mere sweetu♥♥
akhlaka: Tysm sweetu.. ❤❤
BrainlySmile: Awesome :claps:
Answered by Swayze
36

          प्रधानाचार्य     आदरणीय अध्यापक व अध्यापिकाएं और यहाँ इकट्ठे हुए       मेरे प्यारे सहपाठियों को सुप्रभात। .....................................................    हम सभी यहाँ शिक्षक दिवस के उत्सव को मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। आज 5 सितम्बर है. जो सभी कॉलेजों और स्कूलों में छात्रों के द्वारा अपने शिक्षकों को, विद्यार्थियों को ज्ञान प्रदान करके उनके कैरियर को आकार देने के द्वारा समाज और देश में उनके अमूल्य योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। शिक्षक दिवस का कार्यक्रम हमारे देश में प्रसिद्ध राष्ट्रीय कार्यक्रम हैं, यह डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन से, विद्यार्थियों के द्वारा उनके जन्मदिन को मनाने के आग्रह के कारण मनाया जाता हैं।      5 सितम्बर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस है, जो शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। विद्यार्थी अपने शिक्षकों को उनके स्वार्थरहित प्रयासों और पूरे देश में शिक्षा व्यवस्था को समृद्ध बनाने के लिए सम्मान प्रदर्शित करते हैं।  शिक्षक दिवस विभिन्न देशों में अलग-अलग तिथियों को एक विशेष कार्यक्रम के रुप में मनाया जाता है। चीन में, यह हर साल 10 सितम्बर को मनाया जाता है। सभी देशों में इस कार्यक्रम को मनाने का उद्देश्य आमतौर पर शिक्षकों को सम्मान देना और शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों की प्रशंसा करना है। इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों के द्वारा बहुत सी तैयारियाँ की जाती है। बहुत से विद्यार्थी इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भाषणों और अन्य गतिविधियों में भाग लेकर मनाते हैं। कुछ विद्यार्थी इसे अपने ही तरीके से अपने प्रिय अध्यापक को कोई फूल, कार्ट, गिफ्ट, ई-ग्रीटिंग कार्ड, एस.एम.एस., मैसेज आदि के द्वारा उनका आदर करके और प्रशंसा करने के माध्यम से मनाते हैं।  शिक्षक दिवस, सभी विद्यार्थियों के लिए अपने शिक्षकों के सम्मान और आदर में कुछ विशेष आयोजन करने का एक अद्भुत अवसर है। यह एक नये शिक्षक के लिए भविष्य में शिक्षा की ओर जिम्मेदार शिक्षक बनने के लिए प्रशंसा की तरह है। एक विद्यार्थी के रुप में, मैं अपने जीवन में हमेशा शिक्षकों का आभारी रहूँगा .           धन्यवाद।⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️  


RohitSaketi: dope!!!!
PrincessNumera: awesome
Swayze: Thankxxx bro
ankitsagar: great
Swayze: Thankx bro
Anonymous: just hit the bulls eye - short , appropriate nd the best ^-^
Swayze: ohyeah thankyou
Swayze: tq
SassyBae: good job bhai
Similar questions