Hindi, asked by mantashkolkata, 3 months ago

give a conclusion on hindi
I will make him/ her brainliast​

Answers

Answered by abhilashkakkattil
0

Answer:

Conclusion को हिंदी में निष्कर्ष कहा जाता है। आप कोई भी परियोजना उसके अन्य में निष्कर्ष लिखना बहुत ज़रूरी होता है। निष्कर्ष ही समस्त परियोजना का मूलाधार है। निष्कर्ष में हम परिणाम लिखते हैं।

Explanation :brain will surely delete it

Answered by prajwallakra05
0

Answer:

for letters

formal

आशा है कि मेरे सुझाव आपको पसंद आएँगे और आप उक्त समस्त बातों को ध्यान में रखकर ही कार्यक्रम प्रसारित करेंगे ।

धन्यवाद सहित.

informal

1) आपने उपहार के रूप में मुझे जो किताबें दी हैं, उनको पढ़कर मुझे बहुत अच्छा लगा। यह किताबें मेरे लिये एक मार्गदर्शक का कार्य करेंगीं। जब भी मुझे समय मिलता हैं, मैं इन किताबों को पढ़ता हूँ। जैसा की आपको पता हैं कि, मुझे किताबें पढ़ना अच्छा लगता हैं और जन्मदिन के मौके पर उपहार स्वरूप मिली यह किताबें मेरे लिये किसी खजाने से कम नहीं हैं ।

2) तुम्हारे जन्मदिन के मौके पर मैं ईश्वर से प्राथना करता हूँ कि तुम्हें जिंदगी की हर एक खुशी मिले और तुम अपने परिवार के साथ हमेशा खुश रहों । इस खुशी के मौके पर मैं तुमसे मिलने के लिये आने वाला हूँ, मैंने तुम्हारे लिये एक विशेष उपहार भी खरीदा हैं । मुझे उम्मीद है कि, यह उपहार तुम्हें जरूर पसंद आयेगा।

तुम्हारा मित्र

essay

काला धन निबंध समस्यात्मक विषय होने के कारण इस समस्या का समाधान देते हुए उपसंहार (Conclusion) लिख सकते हैं जैसे

0 काला धन रोकने के उपाय...

चुनावों में बड़ी कंपनियों पर चुनाव में राजनीतिक दलों को चंदा देने पर रोक लगाना..

चुनाव में बेहिसाब खर्च की प्रवृत्ति पर रोक लगाना....

काले धनधारियों से यह अपेक्षा करना कि वे स्वत: तथा स्वेच्छापूर्वक अपने काले धन को प्रकट कर दें....

तस्करी की रोकथाम...

- भारत से बाहर जितना भी धन भारतीयों का है, उसे राष्ट्रीय संपत्ति घोषित कर देना. इससे कोई भी विदेशी बैंक उस पैसे को अपने पास नही रख पाएगा...

सारे बड़े लेन-देन बैंकिंग चैनल से या डिजिटल तरीक़े से हो आदि...

hope it help

Similar questions