give a poem in hindi about grandparents
Answers
Answered by
3
दादा -दादी के लिये कविता
दादा – दादी कितने प्यारे
हम इनकी आँखों के तारे
तन चांहे हो बूढ़ा इनका
पर होते जवान दिल वाले
मम्मी – पापा से भी ज्यादा
ये तो घर का ध्यान रखें
टोका – टाकी करते रहते
आदत से मजबूर बड़े
सुबह – शाम सैर को जाते
आकर हमें व्यायाम कराते
होम – वर्क में हांथ बटाकर
और बहुत सी सीख सीखाते
दोस्त भी ये ही बन जाते
जब कभी हम शोर मचाते
साथ हमारे खेला करते
केरम, लूडो और कराटे
खाने का इन्हे शोक बड़ा
जब मिल जाता है मौका
इनके साथ उठाते हम भी
बारिश में चाय- पकोड़े का मजा
डांट से पापा की बचाते
जब गंदे मार्क्स आ जाते
पापा को समझकर कहते
भूल गया बचपन में तेरे
कुछ ऐसे ही नंबर थे आते
मुझको अपने दादा- दादी
सारी दुनिया से ज्यादा भाते
मन चाहता ये लोग कभी
हमें छोड़ के नहीं जाते
दादा – दादी कितने प्यारे
हम इनकी आँखों के तारे
तन चांहे हो बूढ़ा इनका
पर होते जवान दिल वाले
मम्मी – पापा से भी ज्यादा
ये तो घर का ध्यान रखें
टोका – टाकी करते रहते
आदत से मजबूर बड़े
सुबह – शाम सैर को जाते
आकर हमें व्यायाम कराते
होम – वर्क में हांथ बटाकर
और बहुत सी सीख सीखाते
दोस्त भी ये ही बन जाते
जब कभी हम शोर मचाते
साथ हमारे खेला करते
केरम, लूडो और कराटे
खाने का इन्हे शोक बड़ा
जब मिल जाता है मौका
इनके साथ उठाते हम भी
बारिश में चाय- पकोड़े का मजा
डांट से पापा की बचाते
जब गंदे मार्क्स आ जाते
पापा को समझकर कहते
भूल गया बचपन में तेरे
कुछ ऐसे ही नंबर थे आते
मुझको अपने दादा- दादी
सारी दुनिया से ज्यादा भाते
मन चाहता ये लोग कभी
हमें छोड़ के नहीं जाते
Similar questions