Hindi, asked by Sarayu8057, 1 year ago

Give an anuched on suryauday

Answers

Answered by Arohi782
1
सूर्योदय नही तो जीवन नही। हमारा जीवन सूरज पर निर्भर है। सूर्योदय का समय दिन का सबसे खूबसूरत समय है जब सब स्वच्छ तथा होनहार लगतें हैं। सूरज केसरी रंग आसमान से जब निकल आता है वह दृश्य बहुत मनोहर है। उससे प्यारा दृश्य और कोई नही। हवा एक दम ताज़ा रहता है और धीमी ठंड भी रहती है जिससे बदन को सुकून मिलता है। इस अनुभव को बाहर जाने पर ही पूरे डंग से हम महसूस कर सकतें हैं।
सूरज की पहली किरणों का यह अनुभव एक ख़ास अनुभव है। अब हम सूरज को देख भी सकते हैं। थोड़ी देर बाद किरणे तेज़ होने पर हम सूरज को सीधी आँखों से देख भी नहीं सकते।
लोग इस समय सूर्य भगवन से प्रार्थना करते हुए सूर्य नमस्कार भी करतें हैं। इस समय बाहर निकल कर कई जन योगा जैसे रियाज़ भी करतें हैं। सूर्य की किरणों में विटामिन डी है जो सेहत के लिए अति लाभकारक है।

hope it helps...

Arohi782: plz mark as brainlist....if this answer helps you
Similar questions