give answer with quality....
Answers
Answer:
सेवा मे
श्रीमान प्रधानचार्य
------- स्कूल
घर का नाम
महोदय
सविनय निवेदन है कि मुझे कल शम से तेज
ज्वर है मैंने डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने
वायरल फीवर बताया है। उन्होंने मुझे पाँच
दिन तक आरम करने की सलाह दी है
और दवाई खाने की सलाह दी है।
अंतः मै अगले पाँच दिन तक स्कूल नहीं आ
शक्ति तो मुझे अवकास देने की कृपया करे
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारी
छात्र
नाम
दिनांक
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
--------विद्यालय
बिषय-- अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि में xyz आपके ही विद्यालय का/की एक नियमित छात्र/छात्रा हुईं। परंतु मुझे बहुत तेज ज्वर होने के कारण मुझे किसी चिकित्सक को दिखाना पड़ा। उन्होंने इसे वाइरल फीवर बताते हुए मुझे 3 दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी। इसी कारणवस अगले 3 दिनों के लिए विद्यालय नही आ पाउंगी/ पाऊंगा।
अतः मेरा आपसे आग्रह है कि कृपया मुझे अगले 3 दिनों की अवकाश दे। मैं आपके इस कार्य के लिए आपका सदा आभारी रहूंगा/रहूंगी।
आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा
अपना नाम
अपना वर्ग ( class)
अपना क्रमांक (roll no.)
दिनांक - 14 जनुवारी 2021