Hindi, asked by mohapatrashreya100, 1 year ago

give charitra chitran /charactersketch of do bailon ki katha .(all characters)

Answers

Answered by Anonymous
251
This is the character sketch of Hira and Moti in Do bailon ki katha 
हीरा-
१. हीरा स्वभाव का मस्तमौला था।
२. वह क्रोधी स्वभाव का था। अन्याय उसे बिलकुल पसंद नहीं था।
३. वह प्यार से प्यार और मार से मार के हक में था। परन्तु वह नरम दिल और साहसी भी था।
४. वह एक सच्चा मित्र था। अंत तक उसने मोती के साथ अपनी मित्रता निभाई।
मोती- मोती हीरा से बिलकुल विपरीत था।
१. मोती सुलझा हुआ व शान्त स्वभाव का बैल था।
२. गंभीर होती स्थिति को उसे संभालना अच्छी तरह आता था।
३. वह तीव्र बुद्धि था।
४. हीरा के मुकाबले वह बहुत ही गंभीर था।
५. वह एक सच्चा मित्र था।
६. वह साहस और निडर था।


mohapatrashreya100: i hav
Answered by Anonymous
51
हीरा :

हीरा सीधे स्वाभाव का था ।

वह अहिंसा प्रेमी था ।

मोती :

मोती मचले हुए मन का था ।

वह उपदर्वि था ।

दों बैलो की कथा एक शिक्षाप्रद कहानी है । इसमें मुख्य नायक हीरा और मोती नाम के दों बैल है । इस कहानी के लेखक मुंशी प्रेमचंद है । ये दोनों बैल सीधे सादे लोगों का प्रतिक है ।

दोनों को बहुत सारी आपदाओं का सामना करना पड़ता है ।
पर फिर भी दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। दोनों अपनी आजादी के लिए संघर्ष करते है । कई सारे नैतिक मूल्यों का भी ध्यान रखते है । और अंत में दोनों अपने घर लौट आते है । इससे हमे शिक्षा मिलती है की कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । हमेशा संघर्ष करो ।

★ AhseFurieux ★
Similar questions