Give Complete Knowledge about An "IAS" Officer , His Work.... Education, Exam , Ability, power & So more.... I need Proper and complete Knowledge.
▶▶▶▶◀◀◀◀▶▶▶◀◀
Answers
The Indian Administrative Service (IAS) is the highest administrative civil service of the Government of India. IAS officer hold vital and strategic positions in the Union Government, States, and public-sector undertakings.
IAS as an enduring administration in India forms an inseparable part of the administrative branch of the Government of India thus to provide steadiness and impartiality to the administration.
IAS Officers at several levels of administration play vital roles in leading free, fair and smooth elections in India under the course of Election Commission of India and States.An IAS Officer as a civil servant is responsible for the law and order and general administration in the area under his work. Generally, the functions of an IAS officer are as follows:
The functions and responsibilities of IAS officers change at various points of their career
In the beginning of the career, an IAS Officer joins the state administration at the sub-divisional level and as a sub-divisional magistrate looks after general administration and development work as well as law and order in the areas under his/her control.
The post of the District Officer variously known as District Magistrate, district Collector or Deputy Commissioner is the most esteemed and distinguishable post held by the members of the service.
At the district level, IAS officers are mainly delegated with district affairs, including implementation of developmental schemes.
During the normal course of their career, the officers also oblige in the State Secretariat or as Head of Departments or in Public Sector Undertakings.
To take care of daily affairs of the government including forming and implementing of policy after consulting the minister of the concerned ministry
Supervision of the implemented policies
Travelling to places where the policies are being implemented
Responsible for personal supervision for the expenditure of public funds on the implementation of policies as the IAS officers are accountable to the Parliament and State Legislature for any indiscretions that may happen
ISS Officers at various levels like a joint secretary, deputy secretary make their contributions in the process of policy formulation and decision-making and the final shape of the policy is given or a final decision is taken with the agreement of the minister concerned or the cabinet depending upon the significance the issue.
Indian Administrative Service Civil Servants are administrators who repeatedly and considerably make an impact in the decision-making of the government. The regular day of an IAS Officer looks very much like any other administrators day. A daily schedule of an IAS Officers might include checking emails, reaching the office, meeting with superiors, chairing a meeting, lunch, file work, attending a meeting, replying letters/mail, file work continues, and unless there is no emergency, finally their work routine ends.
आईएएस का फुल फॉर्म इंडियन एडमिनिस्ट्रेटर सर्विस (Indian Administrative Service) है जिसे हम भारतीय प्रशासनिक सेवा यानि आईएएस (IAS) भी कहते है हर साल यूपीएससी (UPSC) कंडक्ट करती है यूपीएससी हर साल करीब 24 सर्विस के लिए एग्जाम कंडक्ट करती है जिसमे IAS,आईपीएस (IPS) , IRS इत्यादि यूपीएससी में आईएस एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको अलग अलग जोन में भेजा जाता है जैसे की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (DM) , एसडीएम् (SDM), इत्यादि और भी कई सरे पोस्ट होते है जो आपको आईएएस एग्जाम क्लियर करने के बाद दिया जाता है हर आईएस ऑफिसर का काम अपने अपने जोन में अलग अलग होता है आइये अब जानते है कोण कोन आईएस ऑफिसर (IAS Officer) बन सकता है
एलिगिबिलिटी क्राइटेरिया फॉर आईएएस ऑफिसर , ऐज लिमिट , एग्जाम अटेम्प्ट लिमिट (Eligibility criteria , Age limit , exam attempt limit for IAS Officer in hindi)
कैंडिडेट इंडिया नेपाल या भूटान का होना चाहिए
आप ग्रेजुएट होने चाहिए किसी भी सब्जेक्ट या स्ट्रीम में
आपकी उम्र 21 से 32 साल होनी चाहिए जनरल स्टूडेंट के लिए और इस केटेगरी के स्टूडेंट सिर्फ 6 बार इस एग्जाम को दे सकते है
SC/ST के लिए उम्र 21 से 37 साल तक होनी चाहिए और इस केटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए कोई एग्जाम एटेम्पट लिमिट नहीं है आप जितनी बार भी एग्जाम दे सकते है
ओबीसी (OBC) के लिए 21 से 35 साल तक होनी चाहिए और इस केटेगरी के स्टूडेंट्स 9 बार एटेम्पट (attempt) कर सकते है एग्जाम के लिए
फिजिकली डिसएबल (Physically disable) कैंडिडेट के लिए 21 से 42 साल तक की ऐज (age) रखी गयी है और इस इस केटेगरी में जनरल और ओबीसी के लिए कुल 9 एटेम्पट दिए गए है और SC/ST के लिए कोई लिमिट नही है आप जितनी बार भी एग्जाम दे सकते है
जम्मू एंड कश्मीर दोमिसिले (Jammu & kasmir domicile) में जनरल के लिए ऐज लिमिट 37 इयर और OBC के लिए 40 साल और SC/ST के लिए 42 और फिजिकल हेंडीकैप के लिए 50 साल रखी गयी है
डिसएबल सर्विसमेन और डिसएबल फ्रॉम ड्यूटी कैंडिडेट के लिए जनरल =37 yrs , ओबीसी = 38 और SC/ST = 40 रखी गयी है और लिमिट सेम है
आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने पूरी जानकारी
1. 12वी क्लास पास करे किसी भी सब्जेक्ट से
अगर आपको आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको 12वी की परीक्षा पास करनी होगी अगर आप अभी स्कूल में है तो किसी भी स्ट्रीम (Stream) से चाहे वो साइंस (Science) , कॉमर्स (Commerce) हो या फिर आर्ट्स (Arts) सब्जेक्ट हो बस आपको सबसे पहले बारवी पास करनी होगी
2. अब ग्रेजुएशन पूरी करे किसी भी कोर्स में
जैसे ही आप 12वी पास करले इसके बाद अब आपको अपने हिसाब से जिस भी सब्जेक्ट में इंटरेस्ट है उसमे अपनी ग्रेजुएशन/डिग्री पूरी करे क्यों की एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने के लिए ग्रेजुएट होना बेहद जरुर है तभी यूपीएससी की सिविल सर्विस एग्जाम में बैठ सकते है बिना ग्रेजुएशन या डिग्री के आप इस एग्जाम को नही दे सकते
3. अब UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई करे
जैसे ही आपको ग्रेजुएशन पूरी हो जाये तो इसके बाद आप यूपीएससी (UPSC) एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा या फिर आप चाहे तो फाइनल इयर में भी इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है तो अगर आप IAS , IPS , IRS जैसे एग्जाम देने है तो सभी के लिए आपको UPSC Exam देना होगा क्योंकी यूपीएससी ही इन एक्साम्स को कंडक्ट करता है और ये सबसे मुस्किल एग्जाम है
जैसे ही आप यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) के लिए अप्लाई करदेते है इसके बाद आपको 3 मेन एग्जाम को क्लियर करना होगा सबसे पहला होता है प्रेलिमिनारी एग्जाम (The preliminary exam) , दूसरा द मेन एग्जाम (The Main exam) और लास्ट में होता है इंटरव्यू (Interview).
4. अब Preliminary Exam एग्जाम क्लियर करे
यूपीएससी एग्जाम में अप्लाई करने के बाद अब आपको सबसे पहला एग्जाम क्लियर करना होगा जिसका नाम है The preliminary exam, इसमें दो पेपर होते है और दोनों ही ऑब्जेक्टिव वाले सवाल होते है यानि की चार आप्शन वाले तो दोनों पेपर 200 – 200 के होंगे तो नेक्स्ट राउंड में जाने के लिए आपको इस एग्जाम को क्लियर करना होगा जो की बेहद जरुरी है आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने के लिए.
5. अब Main Exam क्लियर करे
जैसे ही आप पहले एग्जाम को क्लियर करलेते है इसके बाद अब आपको मेन एग्जाम क्लियर करना होगा जो की बहोत मुस्किल होता है इसमें आपको टोटल 9 पेपर देने होंगे जिसमे आपको रिटेन (Written Exam) के साथ साथ इंटरव्यू भी देना होता है ये थोडा मुस्किल होता है तो इस एग्जाम को बहोत लोग क्लियर नहीं कर पाते तो अगर आपको आईपीएस ऑफिसर बनना है तो आपको अच्छे से और एग्जाम में टॉप मार्क्स लाने होगे तो आपको आईएएस एग्जाम क्लियर करने के लिए धयान से पढना हो.
6. अब इंटरव्यू राउंड क्लियर करे
जैसे ही आपके दोनों राउंड क्लियर होजये उसके बाद अब आपको पर्सनल इंटरव्यू (Personal interview) के लिए बुलाया जाता है जो की करीब 45 मिनट का होता है तो आपको इंटरव्यू क्लियर करना होगा यहाँ पर कई इंटरव्यू लेने वाले पैनल होते है जो आपसे काफी मुस्किल और ट्रिकी सवाल पूछते है तो आपको इसके लिए तैयार रहना होगा और आपको इस राउंड को भी क्लियर करना होगा तभी आप एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बन पाएंगे
तो इस तरह आप एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बन जायेंगे लेकिन याद रहे ये इतना आसान नहीं है इसके लिए आपको हो सकता है अलग से टयूसन लेना होगा या अगर आप सेल्फ स्टडी करके एग्जाम पास करना चाहते है तो कर सकते है याद रहे ये एग्जाम इंडिया का सबसे मुस्किल एग्जाम माना जाता है अगर आप वाकई में आईएएस एग्जाम क्लियर करना चाहते है तो ध्यान लगा कर पढ़े
All the best ✌️✌️
Hope it will help you ☺❤