Hindi, asked by SarvagyaPatni, 1 month ago

give correct answer or i will repore and if answer will be correct i will mark as brainlliest :)

Attachments:

Answers

Answered by bhattdipti3
1

Explanation:

मैं तुम्हारा पिय मित्र सुरेश पहचाना मुझे?बड़े सालो बाद तुम्हे पत्र लिख रहा हूँ । तम आज किसी अन्य देश मे हो।इस 'कोरोना वायरस की महामारी में आशा करता हूँ कि वहाँ सब लोग सहकुशल होंगे।

हमारे भारत मे कोरोना बड़ी तेजी से फैल रहा था । परन्तु कुछ महीनो से लोगो मे कोरोना फैलना कम हो गया है।देश मे लोकडौन भी अब नही रखा है। अन्य साधन जैसे रेल गाड़ी और बस में जाने से भी प्रतिबंधि हटा दी गयी है।यह के लोग अब सुरक्षित महसूस करने लगे है और अपने अपने घरों से बाहर निकलने लगे है।हमारे घर मे तो मेरे पिताजी ने अपने काम पर जाना भी शुरू कर दिया है।यातायात हमारी सोसाइटी में कोरोना ने पाव रखा था परन्तु पेशियंट की इम्युनिटी बहूत स्ट्रांग होने के कारण वह जल्दी ही ठीक हो गया। हमारे घर पर तो अभी तक कोई भी बीमार नही पड़ा इस महामारी की वजह से।सैम सहकुशल और तंदुरुस्त है।

आशा करता हूँ तुम्हारे वह सब ठीक होंगे। तुम्हारे माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना। और मेरी तरफ से तुम्हारे छोटे भाई को ढेर सारा प्यार देना।तुम्हारा हाल चाल कैसा है वह एक पत्र में लिख कर भेजना।

तुम्हारे पत्र के इंतजार में।

तुम्हारा मित्र सुरेश।

Similar questions