Hindi, asked by kalpna9692, 2 months ago

Give definition of समास and no spam please ​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

समास ‘संक्षिप्तिकरण’ को समास कहते हैं। दूसरे शब्दों में समास संक्षेप करने की एक प्रक्रिया है। दो या दो से अधिक शब्दों का परस्पर सम्बन्ध बताने वाले शब्दों अथवा कारक चिह्नों का लोप होने पर उन दो अथवा दो से अधिक शब्दों के मेल से बने एक स्वतन्त्र शब्द को समास कहते हैं। उदाहरण ‘दया का सागर’ का सामासिक शब्द बनता है ‘दयासागर’।

समास हिंदी में (Types of Samas in Hindi Grammar)

समास में विषय :

समास क्या है? (Samas kya hey)

समास के प्रश्न (Samas key prashn)

समास परिभाषा व भेद (Samas Paribhasha va Bhed)

बहुव्रीहि समास के उदाहरण (Bahuvir Samas key Udaharan)

समास के भेद का चार्ट (Samas key Bhed ka Chart)

कर्मधारय समास (Karmadhaaray Samaas)

समास के प्रकार और उदाहरण (Samaas Ke Prakaar aur Udaaharan)

इस उदाहरण में ‘दया’ और ‘सागर’ इन दो शब्दों का परस्पर सम्बन्ध बताने वाले ‘का’ प्रत्यय का लोप होकर एक स्वतन्त्र शब्द बना ‘दयासागर’। समासों के परम्परागत छ: भेद हैं-

द्वन्द्व समास

द्विगु समास

तत्पुरुष समास

कर्मधारय समास

अव्ययीभाव समास

बहुव्रीहि समास

Samas Vigraha Examples in Hindi

1. द्वन्द्व समास

जिस समास में पूर्वपद और उत्तरपद दोनों ही प्रधान हों अर्थात् अर्थ की दृष्टि से दोनों का स्वतन्त्र अस्तित्व हो और उनके मध्य संयोजक शब्द का लोप हो तो द्वन्द्व समास कहलाता है;

जैसे

माता-पिता = माता और पिता

राम-कृष्ण = राम और कृष्ण

भाई-बहन = भाई और बहन

पाप-पुण्य = पाप और पुण्य

सुख-दुःख = सुख और दुःख

Answered by kesarwanimansi02
0

Answer:

समास - जब दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर जो नया और छोटा शब्द बनता है उस शब्द को समास कहते हैं।

जैसे -

  • रसोई के लिए घर = रसोईघर
  • रसोई के लिए घर = रसोईघरहाथ के लिए कड़ी = हथकड़ी

I hope it will help you

please mark me brainlist ‼️‼️‼️‼️

please follow me, if I am brainlist ‼️‼️

Similar questions