Hindi, asked by neelamdogra38, 1 year ago

Give examples of slesh and yamak Alankaar

Answers

Answered by Anonymous
2

जब किसी शब्द का प्रयोग एक बार ही किया जाता है पर उसके एक से अधिक अर्थ निकलते हैं तब श्लेष अलंकार होता है। उदाहरण -

रहिमन पानी राखिये,बिन पानी सब सून।
पानी गये न ऊबरै, मोती मानुष चून।।


जब एक शब्द का प्रयोग दो बार होता है और दोनों बार उसके अर्थ अलग-अलग होते हैं तब यमक अलंकार होता है। उदाहरण -

१ ऊँचे घोर मन्दर के अन्दर रहन वारी, ऊँचे घोर मन्दर के अन्दर रहाती हैं।

Answered by Anonymous
0
Hi friend !!

यमक अलंकार में एक ही शब्द दो बार आता है परन्तु दोनों बार इसके अर्थ अलग -अलग होते हैं। जैसे

कनक-कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय

या खाये बौराए जग वा पाये बौराए

____________________________________________________________

श्लेष का  अर्थ है-चिपकना। जहाँ एक ही शब्द का प्रयोग किया जाए परन्तु उस शब्द के अर्थ अलग-अलग निकलते हों, उसे श्लेष अलंकार कहते हैं; जैसे-

पानी गए न ऊबरै, मोती मानुष चून।
_________________________________________________________________________________________________________________________
Similar questions