Social Sciences, asked by mohammedasif1036, 4 months ago

give me a essay about cricket in hindi for project​

Answers

Answered by ak1550
1

Answer:

भारत में सभी दूसरे खेलों के बजाय क्रिकेट मेरा सबसे पसंदीदा खेल है। मेरे स्कूल दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मेरे घर के सामने के पार्क में मेरी क्रिकेट खेलने की आदत है। क्रिकेट एक खेल है जिसकी शुरुआत ब्रिटेन में हुई, हालाँकि उसके बाद इसे कई देशों द्वारा खेला जाना लगा। इस खेल को खेलने के लिये बल्ले और गेंद की जरूरत होती है। यह खेल 18वीं शताब्दी में प्रचलन में आया और इसी दौरान यह काफी प्रसिद्ध हुआ। क्रिकेट के खेल में 11 खिलाड़ियों के साथ दो टीमें होती है, इसके साथ ही खेल में निर्णायक के रुप में दो अंपायर भी होते है जो मैच के दौरान होने वाली गलतियों पर नज़र रखते है उसी के अनुसार अपना फैसला सुनाते है। मैच शुरु होने से पहले एक सिक्का उछाला जाता है जिससे ये फैसला होता है कि कौन पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगा।

Explanation:

follow me and mark as brainlist

Similar questions