Hindi, asked by namratayashikany, 16 days ago

give me application

plz

friends​

Attachments:

Answers

Answered by surendarthakur021
1

Answer:

1357 शिवाजी पार्क

फारसीब गंज,

नई दिल्ली

दिनांक: 2-3-2021

प्रिय मित्र सुधीर,

तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम इस बार अपना जन्मदिन बहुत अच्छे ढंग से मना रहू हो। अगर परीक्षा सर पर ना होती तो मैं अवश्य तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारे साथ होता। आशा करता हूं कि तुम्हारे अगले जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूं।

पुनः तुम्हें जन्म-दिन की हार्दिक बधाई। तुम्हारे जन्मदिन पर मैं न आ सका इसका मुझे खेद रहेगा। ईश्वर करें तुम स्वस्थ और प्रसन्न रहो।

अपने माता पिता जी को मेरा चरण स्पर्श कहना और अन्य छोटे एवं बड़ों को उचित अभिवादन।

शेष मिलने पर

अभिन्न मित्र

रतन

Answered by Moonlight568
1

Explanation:

प्रिय मित्र,

मुझे जानकर अति प्रसन्नता हो रही है कि अगले हफ्ते तुम्हारा जन्मदिन है। तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की अग्रिम बधाई। यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि अगले हफ्ते ही मेरे विद्यालय की भी छुट्टियां घोषित हुई है और इस शुभ अवसर पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगा। यह पल हम दोनों के लिए अत्यंत आनंददायक होगा। तुम्हें यह जानकर अत्यधिक प्रसन्नता होगी कि मैंने तुम्हारे लिए तुम्हारी पसंद के अनुरुप एक प्यारा-सा तोहफा लिया है जो तुम्हें अवश्य पसंद आएगा। तुम्हारा जन्मदिन तुम्हारे लिए अनेक खुशियां लाए, यही मेरी कामना है और तुम अपने जीवन में ढेर सारी खुशियां हासिल करो।

वैसे तो तुम्हारे जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगा लेकिन फिर भी मेरा मन तुम्हें बार-बार शुभकामनाएं देना चाहता है ताकि तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहे।

शेष बातें मिलने पर

चाचा जी एवं चाची जी को मेरा प्रणाम कहना और अन्य छोटे एवं बड़ों को उचित अभिवादन।

तुम्हार अभिन्न मित्र

Similar questions