give me correct answer
Attachments:
Answers
Answered by
6
- पुस्तकें
- तारा
- माला
- पंखे
- गुब्बारा
Answered by
135
Answer:
⚘ उत्तर :-
★ निम्नलिखित शब्दों के वचन बदलिये ।
↠ (क) पुस्तक = पुस्तकें
↠ (ख) तारें = तारा
↠ (ग) मालाएँ = माला
↠ (घ) पंखा = पंखे
↠ (ङ) गुब्बारे = गुब्बारा
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
⚘ अधिक जानकारी :-
✳ वचन -
शब्दों के उस रूप को जो किसी वस्तु के एक अथवा अनेक होने का बोध कराता है , उसे वचन कहते हैं। वचन का अर्थ है बोली तथा कथन।
- शब्दों से संख्या का बोध कराना ही वचन है।
✳ वचन के भेद -
वचन के तीन भेद हैं -
- (1) एकवचन
- (2) द्विवचन
- (3) बहुवचन
★ (1) एकवचन –
शब्द के जिस रूप से एक वस्तु या व्यक्ति का बोध होता है , उसे वचन कहते हैं।
- जैसे = मेज , कुर्सी , राम , नदी , पर्वत आदि।
★ (2) द्विवचन –
शब्द के जिस रूप से दो वस्तु या व्यक्ति का बोध होता है , उसे द्विवचन कहते हैं।
- जैसे = दो दिन, दो सेब, दो लड़कियाँ आदि।
★ (3) बहुवचन –
जिन शब्दों से बहुत सी वस्तुओं का बोध होता है , उसे बहुवचन कहा जाता है।
- जैसे = कुर्सियां , पक्षियों , जानवरों , लड़कों आदि।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
⚘ संबंधित अन्य प्रश्न :-
वचन किसे कहते हैं उसके कितने प्रकार है?
https://brainly.in/question/21891640
Similar questions