GIVE ME HINDI SUMMARY OF POEM GRAMSHREE BY SUMITRANANDAN PANT
Answers
Answered by
14
ग्राम श्री कविता में ग्रामीण क्षेत्र का चित्रण किया गया है। सूरज की किरणों की तुलना चांदी की चमक से की गई है।
तरह तरह के फसलों का वर्णन किया गया है जैसे सरसों के फूल की सुगंध का वर्णन किया गया है तथा तिस का फूल को निलम पत्थर के नगीने की तरह लग रहे हैं।
पूरी तरह से कविता में ग्रामीण परिवेश का वर्णन किया है। गांव के हरी भरी खेतों कारण वर्णन किया है।
तरह तरह के फसलों का वर्णन किया गया है जैसे सरसों के फूल की सुगंध का वर्णन किया गया है तथा तिस का फूल को निलम पत्थर के नगीने की तरह लग रहे हैं।
पूरी तरह से कविता में ग्रामीण परिवेश का वर्णन किया है। गांव के हरी भरी खेतों कारण वर्णन किया है।
Answered by
9
कविता में गंगा किनारे के एक खेत का मनोहारी चित्रण किया गया है । कविता का सार इस प्रकार है :
खेतो में दूर दूर तक हरियाली फैली हुई है । सूर्य की किरणे छाई हुई है । तिनको में हरियाली की चमक है । धरती पर नीला आकाश झुका हुआ है । सारी धरती रोमांचित है । जौ और गेहूं में बालियाँ आई हुई है । अरहर और सन की सुंदर किंकनिया उग आई है ।
चारो और पिली सर्सो है । हवा में तैलीय गंध छा गयी है ।
रंग बिरंगे फूलो के बिच मटर की फसल खिली हुई है । उन पर विविध रंगो की तितलियाँ मंडरा रही है । आम के पेड़ो की डालियों पर सुनहरी मंजरियाँ आ गयी है ।
हरियाली मानो हँसमुख सी मनोरम सी है । सर्दी की धूप सुहानी है । वहाँ की कोमल शान्ति अपनी शोभा से जन मन को हर लेती है ।
★ AhseFurieux ★
खेतो में दूर दूर तक हरियाली फैली हुई है । सूर्य की किरणे छाई हुई है । तिनको में हरियाली की चमक है । धरती पर नीला आकाश झुका हुआ है । सारी धरती रोमांचित है । जौ और गेहूं में बालियाँ आई हुई है । अरहर और सन की सुंदर किंकनिया उग आई है ।
चारो और पिली सर्सो है । हवा में तैलीय गंध छा गयी है ।
रंग बिरंगे फूलो के बिच मटर की फसल खिली हुई है । उन पर विविध रंगो की तितलियाँ मंडरा रही है । आम के पेड़ो की डालियों पर सुनहरी मंजरियाँ आ गयी है ।
हरियाली मानो हँसमुख सी मनोरम सी है । सर्दी की धूप सुहानी है । वहाँ की कोमल शान्ति अपनी शोभा से जन मन को हर लेती है ।
★ AhseFurieux ★
Similar questions