Hindi, asked by aakash87, 1 year ago

give me paragraph on baad ka drisya

Answers

Answered by Anonymous
3
Heya buddy !
Here's your answer :-

पिछले वर्ष हमारे शहर में बाढ़ का पानि घुस आया था तीन – चार दिनों से लगातार बारिश हो रही थी । इससे निकटवर्ती नदी का तटबंध टूट गया था । रात्रि नौ बजे लोग खा-पीकर सोने की तैयारी कर रहे थे कि उनके घरों में पानी घुस आया । शहर भर में अफरा-तफरी मच गई । कुछ लोग आवश्यक वस्तुएँ साथ लेकर छतों पर चढ़ गए । निचले इलाके के लोग निकटवर्ती ऊँचे स्थान की ओर भागे । चारों ओर पानी ही पानी था । पालतू जन्तु पानी में बहे जा रहे थे । घर की जरूरी वस्तुएँ, अनाज आदि पानी में तैरने लगे । हर कोई परेशान था । बच्चों और वृद्धों को विशेष परेशानी हुई । कुछ की तो मौत हो गई । चारों तरफ से चीख-पुकार की आवाजें आ रही थीं । पीने का पानी तथा खाने की वस्तुओं का अभाव हो गया था । जिनके घर कच्चे या कमजोर थे, वे पानी में बह गए । सुबह होने पर पानी उतरना आरंभ हुआ । लोगों ने राहत की साँस ली । बाढ़ का पानी उतरने पर लोगों ने अपनी- अपनी क्षति का आकलन आरंभ कर दिया ।

Hope this'll help uh (:
Similar questions