Hindi, asked by chaudharyaradhana99, 15 hours ago

give me right answer​

Attachments:

Answers

Answered by prasharsejal0
1

Explanation:

भूमिका

समय का महत्व इस दुनिया में बहुत जरूरी है क्योंकि जो समय का महत्व नहीं समझता वह समाज के लिए किसी भी काम का नहीं होता है तथा जो समय का महत्व कभी नहीं समझता या फिर समय का अच्छे से पालन नहीं करता वह व्यक्ति अपनी जिंदगी में कभी भी सफलता प्राप्त नहीं करता और हमेशा ही पछताता है।

समय का महत्व

हमें समय के महत्व को समझना चाहिए क्योंकि जैसे पेड़ से गिरे डाली को दोबारा नहीं जोड़ा जा सकता वैसे ही हम बीते हुए समय को कभी भी वापस नहीं ला सकते तथा हम लोग कभी भी समय को नहीं खरीद सकते भले ही हम घड़ी को खरीद सकते हैं लेकिन समय को कभी भी नहीं जैसे हम लोग स्कूल की ही बात ले लेते हैं मान लो कि हमें किसी वक्त कुछ याद करने को दिया जाता है तथा हम वह याद नहीं करते और हम खेलने के लिए चले जाते हैं और जब अगले दिन हमसे वह सुना जाता है तो हमें वह नहीं आता इसलिए हम बाद में पछताते हैं यह सिर्फ स्कूल से ही संबंधित नहीं है अगर हम अपनी पूरी जिंदगी में समय का पालन नहीं करेंगे वैसे ही हम बाद में पछताएंगे।

समय का पालन करने के लाभ

जो व्यक्ति अपनी जिंदगी में हमेशा समय का पालन करता है वह हमेशा ही अपनी जिंदगी में सफलता प्राप्त करता है और हर कोई उसकी इज्जत करता है तथा तथा ऐसे ही व्यक्तियों से हमारे देश का नाम रोशन होगा

Similar questions