Hindi, asked by Liljaykriya, 1 year ago

Give me some muhavre in which numerical were used like:9 to 11 ho jana plzzzzzzzzzzzz that"s were urgent

Answers

Answered by tejasmba
0
 
Numerical पर मुहावरे

1. नौ सौ चूहे खा के बिल्ली हज को चली - जीवन भर कुकर्म करके अंत में भला बनना
2. सौ नगद न तेरह उधार - नगद का काम उधार के काम से अच्छा होता है
3. नौ दिन चले अढ़ाई कोस - अत्यंत मंद गति से कार्य करना
4. पांचो ऊँगलियाँ बराबर नही होती - सब लोग एक जैसे नही होते
5. पाँचो ऊँगलियाँ घी में - चौतरफा लाभ
6. लेना एक ल देना दो - कुछ मतलब न रखना
7. नौ दो ग्यारह होना - भाग जाना
8. उन्नीस बीस का अंतर होना - बहुत कम अंतर होना
9. आँखे चार होना - प्रेम आना या आमना-सामना होना
10. ढाक के तीन पात - अपनी बात पर अडे रहना
11. तीन में न तेरह में - निष्पक्ष होना
12. दो लड़े तीसरा ले उड़े - दो की लड़ाई में तीसरे का लाभ होना
13. ताली दोनों हाथों से बजती है - केवल एक पक्ष से होने से लढ़ाई नहीं होती
14. चार दिन की चाँदनी, फिर अँधेरी रात - सुख थोड़े ही दिन का होता है
15. ससुराल सुख की सार जो रहे दिना दो चार - रिश्तेदारी में दो चार दिन ठहरना ही अच्छा होता है
Similar questions