Give me song mohabbat ka gam hai song please give me in this aap please .singer twinkle sharma .
Answers
Hindi
किसी से तुम प्यार करो
तो फिर इज़हार करो
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
किसी पे ऐतबार करो
तो फिर इकरार करो
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
एहि तो दिल चुराने
का अंदाज़ होता है
किसी से तुम प्यार करो
तो फिर इज़हार करो
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
किसी पे ऐतबार करो
तो फिर इकरार करो
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
एहि तो दिल चुराने
का अंदाज़ होता है
मोहब्बत का जो गम है
मिले उत्तंक काम है
याह से ज़माना
नहिं जान पावेगा
मेरा जो सनम है
ज़रा बेरहम है
देके मुजे वो
डार मुसकुरायेगा
दिल को अनीस दिलबर
पे भी नाज़ हो गया
किसी से तुम प्यार करो
तो फिर इज़हार करो
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
किसी पे ऐतबार करो
तो फिर इकरार करो
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
एहि तो दिल चुराने
का अंदाज़ होता है
मुबारक़ समां है
ख़ुशी का जहाँ है
यह तो नया कोई
गुल खिलायेगा
नज़र से बयां है
यह वो दास्ताँ है
चाहत को कैसे कोई
भी छुपयेगा
आशिक़ कोई आँखों में
यह राज़ होता है
किसी से तुम प्यार करो
तो फिर इज़हार करो
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
किसी पे ऐतबार करो
तो फिर इकरार करो
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
एहि तो दिल चुराने
का अंदाज़ होता है
ओ ओ
(लाललाला ला लालाला
लाललला ला लालाला) x2
(हो हो हो हो हो
हो हो हो होउ) X2
किसी से तुम प्यार करो
तो फिर इज़हार करो
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
किसी पे ऐतबार करो
तो फिर इकरार करो
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
कहीं न फ्हिर देर हो जाये
एहि तो दिल चुराने
का अंदाज़ होता है