English, asked by riya3314, 10 months ago

give the reason of Sardar Vallabhbhai Patel death in Hindi​

Answers

Answered by MissTanya
4

{\texttt{\huge{\purple{ANSWER :-}}}}

आजादी के कुछ दिनों बाद 1948 में नाथूराम गोडसे ने गांधीजी की हत्या कर दी | सरदार वल्लभभाई पटेल VallabhBhai Patel बहुत दुखी हुए क्योंकि गृहमंत्री होने के नाते उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उन पर थी | उन्होंने विचलित होकर जवाहरलाल नेहरु को त्यागपत्र की पेशकश की लेकिन जवाहरलाल नेहरु ने इस कठिन घड़ी में साथ छोड़ने से मना कर दिया | 1950 तक सरदार वल्लभभाई पटेल की हालत बहुत नाजुक हो गयी थी और 15 दिसम्बर 1950 को हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गयी | उनकी अंतिम यात्रा में 10 लाख से भी ज्यादा लोग इकट्ठे हुए थे | इस तरह एक लौहपुरुष मिटटी में विलीन हो गया |

Answered by Anonymous
3
  • 1950 में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्वास्थ्य में गिरावट शुरू हुई।

  • उन्होंने महसूस किया कि वह ज्यादा समय तक जीवित नहीं रहने वाले थे।

  • 2 नवंबर, 1950 को, उनका स्वास्थ्य और भी खराब हो गया और उन्हें बिस्तर पर ही रहना पड़ा।

  • दिल का दौरा पड़ने के बाद 15 दिसंबर, 1950 को उनका निधन हो गया।
Similar questions