give the summary of story do kalakaar in Hindi....
Answers
दो कलाकार, मन्नू भंडारी जी द्वारा लिखी गयी प्रसिद्ध कहानी है . जिसमें उन्होंने दो लड़कियों का चित्रण किया है और एक सच्चे कलाकार की पहचान पर प्रकाश डाला गया है . प्रस्तुत कहानी में दो प्रमुख पात्र है - अरुणा और चित्रा .दोनों ही बहुत घनिष्ठ मित्र है .दोनों पढ़ने के लिए अपने -अपने घर से दूर एक होस्टल में रहती हैं . वे एक ही कमरे में रहती हैं . दोनों में बहुत ही मित्रता थी . अरुणा की रूचि समाज सेवा में हैं .वह निर्धन तथा बेसहारा बच्चों को खुले मैदान में बैठाकर पढ़ाती है . चित्रा एक चित्रकार है .वह एक अमीर बाप की एकलौती बेटी है तथा उनकी अनुमति से आगे बढ़ने के लिए विदेश जा रही है . एक बार बहुत तेज़ बारिश के कारण बाढ़ की हालात पैदा हो जाती है .लगातार तीन दिनों तक बर्षा होती रही .बाढ़ पीड़ितों की दशा बिगड़ती जा रही थी .अरुणा बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए गयी . जब वह पंद्रह दिन बाद लौटी तो वह बहित कमज़ोर हो गयी थी . इधर चित्रा होस्टल छोड़ कर विदेश जाने की तैयारी कर रही थी . होस्टल में जब चित्र से जब देर से आने का कारण पूछा तो बताया की किस प्रकार एक भिखारिन तथा उसके दो मृत बच्चों का स्केच बनाने के कारण उसे देर हो गयी . होस्टल से उसे शानदार बिदाई दी गयी . बाद में इसी चित्र के कारण चित्रा को को देश विदेश में ख्याति ,नाम और पैसा मिला .एक बार जब दिल्ली में चित्रा से अरुणा की मुलाकात हुई .अरुणा के साथ दो बच्चे भी थे . बच्चों के बारे में पूछे जाने पर अरुणा ने उसी भिखारिन की तस्वीर पर बने दोनों बच्चों की ओर इशारा करते हुए बताया की ये वहो दोनों बच्चे हैं जिसे अरुणा ने गोद लिया है .चित्रा की आँखें विस्मय से फैली रह गयी .
Plz mark as brainlist.
Do Kalakar
दो कलाकार Do Kalakar
दो कलाकार, मन्नू भंडारी जी द्वारा लिखी गयी प्रसिद्ध कहानी है . जिसमें उन्होंने दो लड़कियों का चित्रण किया है और एक सच्चे कलाकार की पहचान पर प्रकाश डाला गया है . प्रस्तुत कहानी में दो प्रमुख पात्र है - अरुणा और चित्रा .दोनों ही बहुत घनिष्ठ मित्र है .दोनों पढ़ने के लिए अपने -अपने घर से दूर एक होस्टल में रहती हैं . वे एक ही कमरे में रहती हैं . दोनों में बहुत ही मित्रता थी . अरुणा की रूचि समाज सेवा में हैं .वह निर्धन तथा बेसहारा बच्चों को खुले मैदान में बैठाकर पढ़ाती है . चित्रा एक चित्रकार है .वह एक अमीर बाप की एकलौती बेटी है तथा उनकी अनुमति से आगे बढ़ने के लिए विदेश जा रही है . एक बार बहुत तेज़ बारिश के कारण बाढ़ की हालात पैदा हो जाती है .लगातार तीन दिनों तक बर्षा होती रही .बाढ़ पीड़ितों की दशा बिगड़ती जा रही थी .अरुणा बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए गयी . जब वह पंद्रह दिन बाद लौटी तो वह बहित कमज़ोर हो गयी थी . इधर चित्रा होस्टल छोड़ कर विदेश जाने की तैयारी कर रही थी . होस्टल में जब चित्र से जब देर से आने का कारण पूछा तो बताया की किस प्रकार एक भिखारिन तथा उसके दो मृत बच्चों का स्केच बनाने के कारण उसे देर हो गयी . होस्टल से उसे शानदार बिदाई दी गयी . बाद में इसी चित्र के कारण चित्रा को को देश विदेश में ख्याति ,नाम और पैसा मिला .एक बार जब दिल्ली में चित्रा से