Political Science, asked by shardendusingh, 1 year ago

give two function of eletion commission ?please give me answer in hindi

Answers

Answered by PratikRatna
7
Here is your answer
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
• निर्वाचन आयोग •

भारतीय निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 ई• को किया गया था। यह एक अर्द्धन्यायिक संस्था हैं जो स्वतंत्र रूप से कार्यरत हैं। यह एक ऐसी संस्था हैं जिसे माननीय उच्च न्यायालय द्वारा विशेष अधिकार प्राप्त है। इस अधिकार के अनुसार निर्वाचन आयोग, न्यायपालिका के अधीन कार्यरत नहीं है।

इस आयोग का मुख्य उद्देश्य देश के विभिन्न प्रतिनिधिक संस्थानों में प्रतिनिधि का निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव कराना है।

✓ चुनाव आयोग के मुख्य कार्य -

• विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रतिनिधिक क्षेत्रों में चुनाव कराना।
• विभिन्न राजनीतिक दलों को चुनाव लड़ने की मान्यता एवं चुनाव चिन्ह प्रदान करना।
• चुनाव प्रक्रिया में शामिल राजनीतिक दलों के लिए आचार संहिता बनाना तथा उन्हें लागू करना।
• मतगणना करना ।

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

shardendusingh: thanks
PratikRatna: :)
Similar questions