Give you Hindi slogans on Diwali?
Answers
Answered by
0
दिवाली कोट्स – Diwali Quotes in Hindi
“दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाखों की गूँज से आसमां रोशन हो, ऐसी आये झूम के यह दिवाली, हर तरफ़ खुशियों का मौसम हो ……………!!”
“सफ़लता कदम चूमती रहे, ख़ुशी आसपास घुमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये और आप पर लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये!!”
“देवी महालक्ष्मी की क्रिपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके पर आप सब को … दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये !!”
“दिवाली पर्व हैं खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का और इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो, दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर मा लक्ष्मी का आगमन हो, HAPPY DIWALI !!”
“रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए, लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये, हर शहर लगे मनो अयोध्या हो, आओं हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं !! WISHING U VERY HAPPY DIWALI”
“झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में, धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!! HAPPY DIWALI”
“रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आप का, हर रोशनी स्सजे इस साल आपके आँगन में यह दिवाली आपके लिए मंगलमय हो!!”
“है रोशनी का यह त्यौहार, लाये हर चेहरें पर मुस्कान, सुख और समृध्दि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार, इस पावन पर्व को दिवाली का प्यार !!”
“आजसे आपके यहाँ धन की बरसात हो माँ LAXMI का वास हो, संकटों का नाश हो, हर दिल पे आपका राज हो, उन्नती का सर पे ताज हो, WISH YOU A VERY HAPPY DIWALI”
“दीपावली में दीपों का दीदार, बड़ो का प्यार और सबका दुलार – HAPPY DIWALI!!”
“दिप जगमगाते रहें, सबका घर झिलमिलाते रहें, साथ हों सब अपने, सब यूँही मुस्कुरातें रहें !! DIWALI KE TYOHAAR KI SHUBHKAMNAAYEN!”
“दीपक की रोशनी हर पल आपके जीवन में एक नया प्रकाश दे, बस यही शुभकामनाएं करते हैं हम आपके लिए, इस दिवाली के पावन अवसर पर !! WISH YOU A PROSPEROUS DIWALI”
“आयी आयी दिवाली आयी, साथ में कितनी खुशियाँ लायी, मौज मनाओ, धूम मचाओं, आप सभी को दिवाली की बधाई !!”
“दिपावली का ये पावन त्यौहार, जीवन में लाये खुशियाँ अपार, लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!”
Anonymous:
pl mark it as brainliest
Answered by
0
दिवाली पर स्लोगन
जब हो प्रदूषण मुक्त दीवाली, लायें हर जगह खुश-हाली।जब दियों से हो सकता है उजियारा तो क्यूँ ले हम पटाकों का सहारा।सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं प्रकृति की सुंदरता बनाए।दिवाली का जश्न मनाएं पर्यावरण सुरक्षित बनाएं।हवा और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए सुरक्षित दिवाली मनाएं।ग्रीन दिवाली मनाएं पटाखे से बचें प्रकृति का जश्न मनाएं।इस दिवाली में पटाखे नहीं पेड़ लगाओ।चलो सोना और फूल के साथ घर भरें, विस्फोटक और धुएं से नहीं।यह दीवाली ने अपने अहंकार के पटाखे को जलाओं।आओं सब मिलकर वातावरण को बचाएं रोके उसको जो हमारी विरासत को निगल जाएँ।चिड़िया हमें हसाएं रे, बरखा हम सब को भायें रे, सारा जग हरा भरा हो जाएँ रे, प्रदुषण मुक्त दिवाली मनाकर आओं कुदरत को बचाएं रे!
☜☆☞please mark brainlist ▄︻̷̿┻̿═━一
जब हो प्रदूषण मुक्त दीवाली, लायें हर जगह खुश-हाली।जब दियों से हो सकता है उजियारा तो क्यूँ ले हम पटाकों का सहारा।सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं प्रकृति की सुंदरता बनाए।दिवाली का जश्न मनाएं पर्यावरण सुरक्षित बनाएं।हवा और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए सुरक्षित दिवाली मनाएं।ग्रीन दिवाली मनाएं पटाखे से बचें प्रकृति का जश्न मनाएं।इस दिवाली में पटाखे नहीं पेड़ लगाओ।चलो सोना और फूल के साथ घर भरें, विस्फोटक और धुएं से नहीं।यह दीवाली ने अपने अहंकार के पटाखे को जलाओं।आओं सब मिलकर वातावरण को बचाएं रोके उसको जो हमारी विरासत को निगल जाएँ।चिड़िया हमें हसाएं रे, बरखा हम सब को भायें रे, सारा जग हरा भरा हो जाएँ रे, प्रदुषण मुक्त दिवाली मनाकर आओं कुदरत को बचाएं रे!
☜☆☞please mark brainlist ▄︻̷̿┻̿═━一
Similar questions
Math,
7 months ago
Social Sciences,
7 months ago
Math,
1 year ago
Math,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago