Hindi, asked by dhruvguptaxx, 7 months ago

GIVING YOU 50 POINTS FOR 1 QUESTION ONLY- अपनी ऑनलाइन कक्षाओं के बारे में बताते हुए अपनी बड़ी बहन को पत्र लिखिए । IF YOUR ANSWER WILL BE ABUSING OR USELESS THEN I WILL DELETE IT!

Answers

Answered by Anonymous
11

दिल्ली की रहने वालीं अनीता सिंह (बदला हुआ नाम) का बेटा एक निजी स्कूल में छठी क्लास में पढ़ता है. कोरोना वायरस के कारण आजकल स्कूल बंद हैं तो उनके बेटे की स्कूल से ऑनलाइन क्लासेस (कक्षाएं) चल रही हैं.

एक तरफ़ अनीता ख़ुश हैं कि स्कूल बंद होने पर भी बेटे की पढ़ाई हो रही है तो दूसरी तरफ़ उन्हें ये भी चिंता है कि बच्चे को चार से पांच घंटे मोबाइल लेकर बैठना पड़ता है.

वो कहती हैं कि वैसे तो कहा जाता है कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें लेकिन अभी बच्चे को पढ़ाई के लिए ही मोबाइल इस्तेमाल करना पड़ रहा है. उसके बाद वो टीवी भी देखता है तो उसका स्क्रीन टाइम बढ़ गया है. इसका बच्चे की सेहत पर क्या असर होगा.

आजकल माता-पिता कुछ ऐसी ही दुविधा से दो-चार हो रहे हैं. बच्चे को पढ़ाना भी ज़रूरी है लेकिन उसकी सेहत भी अपनी जगह अहम है. साथ ही बच्चा कितना समझ पा रहा है ये भी देखना ज़रूरी है.

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मार्च से ही स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि स्कूल कब से खुलेंगे और नया सिलेबस कब शुरू हो पाएगा.

Answered by Anonymous
9

सेक्टर 2 , न्यू शिमला,

शिमला 171002,

दिनांक 19 मार्च, 2019

प्रिय मोनू ,

                        मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होगी । तुम अब घर से दूर छात्रावास में रहती  हो| इसलिए बड़े भाई होने ले नाते मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें शिक्षा  का महत्व बताना चाहता हूँ|  शिक्षा सभी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शिक्षित व्यक्ति कुछ भी कर सकता है, वह  किसी के उपर निर्भर नहीं रहता | शिक्षा हमें जीवन में सब कुछ दिला सकती है |  शिक्षित व्यक्ति की समाज हमेशा इज्ज़त होती है | शिक्षा का महत्व हमें अपने जीवन में शिक्षा का मूल्य बताता है। शिक्षा का अर्थ सभी के जीवन में बहुत कुछ है क्योंकि यह हमारे सीखने, ज्ञान और कौशल को सुविधाजनक बनाता है। आशा करता हूँ तुम मेरी बातों को ध्यान में रखोगी| अपना ख्याल रखना |

तुम्हारा बड़ा भाई ,

-------

Similar questions