Global Global Warming Chinta wait karte hue Adhyapak Chatra ke beech samvad likhiye
Answers
Answer:
अध्यापक : आज के समय में ग्लोबल वार्मिंग एक बहुत चिन्ता का विषय है |
छात्र : मैडम आप मुझे ग्लोबल वार्मिंग के विषय में बताइए , मुझे थोड़ा ही पता है |
अध्यापक : आज के समय में जीवाश्म ईंधन के जलने ने हमारी प्रकति सुंदरता को खराब कर रहा है , यह सब कुछ फिर से प्राप्त करना असंभव है।
छात्र : यह सब कुछ हम सब मनुष्य की वजह से हो रहा , वह अपने लाभ के लिए प्रकति के संतुलन को बिगाड़ रहा है |
अध्यापक : यह बिलकुल सही कह रहे हो रोहन, जीवाश्म ईंधन के जलने पर निकलने वाली गैस, कार्बन डाइऑक्साइड, ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार है।
छात्र : अब ऐसा समय आ गया है की ना गर्मी समय पर होती है ना सर्दी समय पर होती है , सब असंतुलित हो गया है |
अध्यापक : ग्लोबल वार्मिंग कर कारण पहाड़ों की बर्फ तेज़ी से पिघल रही है, जिससे समुद्र का जलस्तर बढ़ रहा है| इसके कारण यह पानी का बहाव शहरों की तरफ़ बढ़ रहा है |
छात्र : यह सब होगा तो मानव कैसे अपना जीवन व्यतीत करेगा |
अध्यापक : हमें सब रोकने के लिए हमें मिल कर पर्यावरण को दूषित होने से बचाना होगा |
पाठ ६
विशेषण किसे कहते हैं
सज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हुए उन्हें विशषण कहते है