Hindi, asked by bhumi7418, 1 year ago

global warming ka Khatra Ek nibandh Hindi mein ​

Answers

Answered by Anonymous
12

Answer:

                            ग्लोबल वार्मिंग का बढ़ता खतरा              

  • जैसा कि नाम से ही साफ है, ग्लोबल वार्मिंग धरती के वातावरण के तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी है।
  • हमारी धरती प्राकृतिक तौर पर सूर्य की किरणों से उष्मा ( हीट, गर्मी ) प्राप्त करती है।
  • ये किरणें वायुमंडल ( एटमास्पिफयर) से गुजरती हुईं धरती की सतह (जमीन, बेस) से टकराती हैं और फिर वहीं से परावर्तित ( रिफलेक्शन) होकर पुन: लौट जाती हैं।
  • ग्लोबल वार्मिंग के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार तो मनुष्य और उसकी गतिविधियां (एक्टिविटीज ) ही हैं।
  • अपने आप को इस धरती का सबसे बुध्दिमान प्राणी समझने वाला मनुष्य अनजाने में या जानबूझकर अपने ही रहवास ( हैबिटेट,रहने का स्थान) को खत्म करने पर तुला हुआ है।
  • मनुष्य जनित ( मानव निर्मित) इन गतिविधियों से कार्बन डायआक्साइड, मिथेन, नाइट्रोजन आक्साइड इत्यादि ग्रीनहाउस गैसों की मात्रा में बढ़ोतरी हो रही है जिससे इन गैसों का आवरण्ा सघन होता जा रहा है।
  • यही आवरण सूर्य की परावर्तित किरणों को रोक रहा है जिससे धरती के तापमान में वृध्दि हो रही है। वाहनों, हवाई जहाजों, बिजली बनाने वाले संयंत्रों ( प्लांटस), उद्योगों इत्यादि से अंधाधुंध होने वाले गैसीय उत्सर्जन ( गैसों का एमिशन, धुआं निकलना ) की वजह से कार्बन डायआक्साइड में बढ़ोतरी हो रही है
  • । जंगलों का बड़ी संख्या में हो रहा विनाश इसकी दूसरी वजह है।
  • जंगल कार्बन डायआक्साइड की मात्रा को प्राकृतिक रूप से नियंत्रित करते हैं, लेकिन इनकी बेतहाशा कटाई से यह प्राकृतिक नियंत्रक (नेचुरल कंटरोल ) भी हमारे हाथ से छूटता जा रहा है।
Answered by karanrawat75
0

Answer:

global warming ka main kaaran h electrical appliances jyada dertak TV chalne se TV garamahat nikalti h jo ki global warming h fridge se bhi global warming badti h. global warming ki wajah se hamare atmosphere ki ozone layer kamzor pad jati h jo ultra violet rays jo ki suraj se aati h use wo rok nhi pate.

aur saath hi saath insan ped bhi kaatte ja rhe h usse bhi kafi farak padta h. global warming se temprature bhi badta h .

bas jitni knowledge thi likh Di.

I hope it helps u.

pls mark me on brain lists.

Similar questions