Social Sciences, asked by Rivampas4hrudrikasi, 1 year ago

GLOBAL WARMING KIN MANAV KRIYA KALAPO KE PARINAM HE

Answers

Answered by tejasmba
0

ग्लोबल वार्मिंग का अर्थ है वातावरण में तापमान का बढ़ना मतलब वायुमंडल में कार्बन डाइआक्साइड की मात्रा का अधिक होना। इस बढ़ते तापमान की वजह से समुद्र जल स्तर का बढ़ना, बाढ़, तूफान, खाद्य पदार्थों की कमी, तमाम तरह की बीमारियाँ आदि का खतरा बढ़ जाता है। धरती पर घटती पेड़ों की संख्या की वजह से कार्बन डाइआक्साइड का स्तर बढ़ता है, इस हानिकारक गैसों को इस्तेमाल करने के लिये पेड़-पौधे ही मुख्य श्रोत होते हैं।

ग्लोबल वार्मिंग का एक और मुख्य कारण है वायु प्रदूषण। बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण वायुमंडल में कार्बन डाइआक्साइड की मात्रा बहुत बढ़ गई है । यही सूर्य की गर्मी को वापिस जाने से रोकती है । इसी कारण भूमंडल का तापमान बढ़ता जा रहा है। ओजोन की परत सूर्य और पृथ्वी के बीच कवच की तरह काम करती है । बढ़ते प्रदूषण ने उसी परत में छेद कर दिया है । मनुष्य ही है जो वायू प्रदूषण का मुख्य कारण है। मनुष्यों द्वारा अपनी जरूरतों के लिए पेड़ कटाई करना ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ाता है।

मनुष्य के द्वारा अनेक उद्योगों की स्थापना, चिमनियों से निकलने वाला धुआँ, पर्यावरण में बढ़ता वायु प्रदूषण, वृक्षों की कटाई आदि इस समस्या को और विकट बनाते जा रहे हैं
Similar questions