Hindi, asked by Tusharkt3901, 10 months ago

Gndgi mukt mera gaon per long essay in hindi

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

भारत मे स्वच्छता अभियान के तहत हमारे शहर के साथ-साथ गांवों को भी गंदगी मुक्त बनाने का सपना है। जहां एक ओर शहरों की सफाई के लिए हमारे नगर-निगम के कर्मचारी लगे हुए है, वही गांवो मे भी हमारी नगर पंचायतों द्वारा नियुक्त सफाई कर्मी हमारे गांवो की सड़को की सफाई करते है। जिससे कि पहले की अपेक्षा हमारा गांव बहुत ही स्वच्छ और सुन्दर दिखने लगा है। सारे ग्रामीण भी इस बात का ध्यान रखते है कि कोई कचरा इधर-उधर न फेंके। सभी लोग आपस मे एकजुट होकर गांव को स्वच्छ रखने मे अपना सहयोग करते है। मैने यहां तीन अलग-अलग शब्द सीमा के निबन्ध को प्रदर्शित किया है।

गन्दगी मुक्त मेरा गांव पर लघु और दीर्घ निबंध (Short and Long Essays on Dirt Free My Village in Hindi)

निबन्ध 1 (250 शब्द ) – मेरा छोटा सा गांव: गन्दगी मुक्त

परिचय

मेरा गांव शहर से बिल्कुल नजदीक और शोरगुल से दुर है। यहां से कुछ ही दूरी पर आवश्यकता की सारी सामाग्री हमे उपलब्ध हो जाती है। गांव के रास्ते हमें प्रमुख मार्गो से जोड़ते है। घर से थोड़ी ही दूर पर हमे दवा, दुध, सब्जियां इत्यादि सारी दैनिक आवश्यकता की चीजे हमे प्रायः मिल जाया करती है। मेरा गांव बहुत अधिक बड़ा तो नही पर यहां तकरीबन 2,000 लोगों की आबादी वाला एक छोटा और प्यारा सा गांव है। इसमे सभी लोग आपस मे मिलजुलकर प्यार और शांति से रहते है। मेरे गांव मे तकरीबन 150 परिवार रहते है।

Explanation:

If it is useful to you then please FOLLOW me i will help you when you need MARK it as BRAINLIEST please

Similar questions