Go T-
(a) निम्नलिखित को करने के तरीके विस्तार से लिखें
I. हाथ से तौलिया धोना
II. सिल्क सारी से करी का दाग हटाना
III. सफ़ेद सूती शर्ट को धोना और प्रैस करना
IV. बाइंडिग या मार्केल तरीके से कपड़े को रंगने के लिए बांधना
Answers
A. (i)- पहले एक बाल्टी ले उसमें कम से कम 2 लीटर पानी में 10 ग्राम सर्फ डालकर उसे अच्छी तरह मिला ले, अब जिस तौलिए को धोना है उसे उसमें भिगोकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद उसे अच्छी तरह दोनों हाथों से रगड़ कर साफ करें।
(ii)- जिस सिल्क साड़ी में जहां दाग लगा हो उस जगह को पानी से भीगा दे, उसके बाद एक नींबू को दो भाग में कांटे और नींबू के एक टुकड़े को लेकर दाग वाले जगह पर रगड़े और कुछ देर बाद ऐसा करने पर साड़ी धब्बा मुक्त हो जाएगा।
(iii)- जिस तरह पहले प्रश्न में धोने का क्रिया बताया गया है उसी को आप इसमें भी फॉलो कर सकते हैं, और सूखने के बाद पहले सफ़ेद सूती शर्ट को अच्छी तरह फैलाकर उस पर पानी के हल्के छींटे मारे फिर उसे आयरन से प्रेस करें।
(iv)- पहले एक मोटा धागा ले लें और उस धागे से कपड़े को एक डिजाइनिंग तरीके से जोर से बांध दें और एक पतीले में पानी लेकर उसमें रंग डाल कर उसमें कपड़े को रखकर अब उबाल दें ।