Hindi, asked by Shailmndnd, 5 months ago

Goan ka vikas desh ka vikas 8 to 10 lines information in hindi

please answer me ....
please answer me....

Answers

Answered by netragharat09
0

Answer:

The answer is above..........

Attachments:
Answered by ShreeThePro
0

Answer:

भारतवर्ष मुख्यतः गांवों का देश है. यहाँ की अधिकांश जनसँख्या गांवों में रहती है. आधे से अधिक लोगों का जीवन खेती पर निर्भर है, इसलिए इस बात की आप कल्पना भी नहीं कर सकतें कि गाँव के विकास के बिना देश का विकास किया जा सकता है. गाँधी जी ने कहा था - अगर आप असली भारत को देखना चाहते हैं तो गांवों में जाएँ. क्योंकि असली भारत गांवों में बसता है. भारत का ग्रामीण जीवन, सादगी और शोभा का भण्डार है.

भारतीय ग्रामीणों की आय का प्रमुख साधन कृषि है. कुछ लोग पशु-पालन से अपनी जीविका चलाते हैं. तो कुछ कुटीर उध्योग से कमाते है. कठोर परिश्रम, सरल स्वभाव और उधार ह्रदय ग्रामीण जीवन की प्रमुख विशेषताएं है. भारतीय किसान सुबह होते ही खेतों पर निकल जाते हैं और सारा दिन कड़ी धूप में अपना खून-पसीना एक करके कड़ी मेहनत करते हैं. यकीन मानिए गाँव की प्राकृतिक सुन्दरता मन मोह लेती है. कोसों दूर तक लहलहाते हुए हरे-भरे खेत और चारों तरफ रंग-बिरंगे फूल और उनकी फैली हुई खुशबू मदहोश कर देती है. चारों तरफ चहचहाते हुए पक्षी मन मोह लेते हैं. सादगी और प्राकृतिक शोभा से भरे हुए भारतीय गांवों की अपनी अलग ही एक पहचान है.

भारत देश की आजादी के बाद से कृषि के विकास के साथ-साथ ग्राम-विकास की गति भी बढ़ी. आज भारत के अधिकांश गांवों में पक्के मकान पाए जाते है. लगभग सभी किसानों के पास खेती के साधन है. बहुत से किसानों ने नई तकनीकि को अपनाया और आज उनके पास कृषि में उपयोग किये जाने वाले यंत्र भी पाए जाते है. जिससे किसानों की आय भी बढ़ी है. गाँव में विकास की दृष्टि से शिक्षा पर भी पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है, जिसकी वजह से आज अधिकांश गांवों में प्राथमिक पाठशालाएं हैं और जहाँ नहीं है वहां भी सरकार द्वारा पाठशालाएं खोलने के प्रयत्न चलाये जा रहे है.

Similar questions