Hindi, asked by ovichakke72gmailcom, 4 months ago

god helps those who help themselves comic in hindi​

Answers

Answered by nitinjaiswal8948
1

Answer:

this is a thought which means भगवान उनकी सहायता करता है जो स्वयं अपनी सहायता करते हैं

Answered by n9945065920
0

Answer:

सन्यासी किसान की सारी बातें सुनकर बोले कि तुम सुबह से अपने भाग्य को कोसते जा रहे हो और भगवान को दोष दे रहे हो क्या तुमने खुद उस बैलगाड़ी को निकालने का प्रयास किया? तो किसान ने कहा – नहीं।

सन्यासी ने कहा तो फिर तुम किस हक से भगवान को दोष दे रहे हो ,भगवान सिर्फ उन्हीं की मदद करते हैं जो स्वयं की मदद करते हैं। किसान को अब यह बात समझ में आ चुकी थी और उसने बैलगाड़ी को निकालने का प्रयत्न किया और वह अपनी बैलगाड़ी को निकालने में सफल हुआ। सन्यासी को धन्यवाद देते हुए वह अपने रास्ते बाजार की ओर चल दिया।

उसी तरह संसार में ज्यादातर मनुष्य उस किसान की तरह सोचते हैं जो स्वयं कुछ नहीं करना चाहते हैं दूसरों पर निर्भर होते हैं और उनका कार्य ना होने पर वह अपने भाग्य को खराब बताते है या फिर किसी दूसरे को कोसते हैं वे अपने भाग्य के भरोसे होते है और सोचते है कि भगवान हमारी मदद करेगा लेकिन भगवान उसी की मदद करते है जो स्वयं की मदद करते है।

I have gave you a correct answer so please mark me as brainlist.

Similar questions