Godavari kee baare me likiye
Answers
Answered by
0
गोदावरी नदी !!
गोदावरी नदी भारत की एक प्रसिद्ध नदी है इस नदी का उल्लेख पुराणों में भी किया गया है ।
गोदावरी नदी (Godavari River) पश्चिमघाट के त्रिम्बक पर्वत से निकलती है ।
इस नदी की लम्बाई 1465 किमी है ।
इस नदी की सहायक नदीयॉ प्राणहिता, इन्द्रावती, मंजिरा. आदि हैं ।
इस नदी के तट पर ही त्र्यंबकेश्वर, नासिक, पैठण आदि प्रमुख स्थल है ।
इस नदी को दक्षिणीगंगा के नाम से भी जाना जाता है ।
इस नदी को वृद्ध गंगा के नाम से भी जाना जाता है ।
यह नदी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उड़ीसा, और आंध्र प्रदेश से होकर बहती है ।
इस नदी पर बना बॉध ऐनीकट बॉध है जो राजमुंदरी के निकट स्थित है ।
इस नदी का अंत आंध्र प्रदेश के निकट बंगाल की खाडी में है ।
Hope that helps you !!!
Similar questions