Music, asked by divya9611, 1 year ago

gods bhajan in written

Answers

Answered by sidhimbro
1
पथ से भटक गया था राम 
नादानी में हुआ ये काम
 
छोड़ गए सब संगी साथी
संकट में प्रभु तुम लो थाम
 
तू सबके दुःख हरने वाला
बिगड़े संवारे सबके काम
 
तेरा हर पल ध्यान धरुं मैं
ऐसा पिला दे प्रेम का जाम

- रोहित कुमार 'हैप्पी'

[ 27-06-96]

 

#

[उपरोक्त का दूसरा संस्करण]

पथ से भटक गया मैं राम 
नादानी में हुआ ये काम।

छोड़ गए सब संगी साथी
संकट में प्रभु तुम लो थाम।

क्षमा करो हे प्रभु मुझे तुम
भूल गया था मैं तेरा नाम।
 
मन अपमानित तन पीड़ित है
याद करुं मैं तुझे हे शाम।
 
कष्ट हरो मेरे तन-मन के तुम
बिगड़े संवारों तुम सब काम।



sidhimbro: thank you
Similar questions