Biology, asked by monti27, 11 months ago

golden blood ?
(1) Kya hota hai ?
(2) world me kitne log iske donners he?​

Answers

Answered by snehagazi
1

'गोल्डन ब्लड' है दुनिया का सबसे रेयर ब्लड ग्रुप, अबतक पाया गया सिर्फ 43 लोगों में, 44 साल पहले मिला था पहला मामला

एक इंसान के ब्लड में पाए जाने वाले एंटीजेन्स के आधार पर उसके ब्लड ग्रुप का पता चलता है।

Golden Blood is rarest blood group in world only few people Have It

Dainikbhaskar.Com

Jul 26, 2018, 07:42 PM IST

खबर जरा हटके डेस्क. दुनियाभर में पाए जाने वाले ब्लड ग्रुप में कई काफी कॉमन हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता है। लेकिन कई ब्लड ग्रुप ऐसे हैं, जो बेहद कम लोगों में पाए जाते हैं, 'बॉम्बे ब्लड ग्रुप' भी उन्हीं में से एक है। माना जाता है कि 10 लाख लोगों में से सिर्फ 4 लोगों में ही ये पाया जाता है। लेकिन दुनिया में इससे भी रेयर किस्म का एक ब्लड ग्रुप है, जिसका नाम Rh-null है। जिसे 'गोल्डन ब्लड' भी कहा जाता है। ये इतना रेयर है कि पिछले 44 सालों के दौरान दुनिया में सिर्फ 43 लोगों में ही ये मिला है, और इसके एक्टिव डोनर भी सिर्फ 9 ही हैं।

एंटीजेन्स बताते हैं ब्लड ग्रुप

- एक इंसान के रेड ब्लड सेल्स में पाए जाने वाले एंटीजेन्स के आधार पर उसका ब्लड ग्रुप तय होता है। एंटीजेन्स ही खून में एंटीबॉडीज बनाते हैं जो शरीर को वायरस और बैक्टीरिया से होने वाली खतरनाक बीमारियों से बचाते हैं।

- आमतौर पर खून में पाए जाने वाले रेड ब्लड सेल्स में 342 तरह के एंटीजेन्स हो सकते हैं। किसी शख्स की बॉडी में एंटीजेन्स जितने कम होते हैं, उसका ब्लड ग्रुप भी उतना ही रेयर होता है।

- दुनिया के इस रेयरेस्ट ब्लड ग्रुप को Rh-null इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसमें एंटीजेन्स की मात्रा बेहद कम होती है। इसके Rh सिस्टम में 342 में से 160 कॉमन एंटीजेन्स नहीं होते हैं।

- Rh ब्लड ग्रुप सिस्टम दुनिया में पाए जाने वाले 35 ब्लड ग्रुप सिस्टम्स में से एक है। इस सिस्टम में 49 ब्लड ग्रुप एंटीजेन्स बताए गए हैं।

Answered by harleenrani8684
1

Answer:

Golden blood is actually the nickname for Rh-null, the world's rarest blood type.Having 'the golden blood' can be dangerous. Rh-null blood can be accepted by anyone with a rare blood type in the Rh system, making it "the golden blood," says a doctor.

HOPE THIS HELPS YOU

PLZ FOLLOW ME

Similar questions