Hindi, asked by singhaneesh9360, 11 months ago

Goldfinch essay in Hindi

Answers

Answered by grishmavanecha
3

Answer:

फिंच पक्षी (Finch Bird) की प्रजातियां एशिया, यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में पायी जाती है। वैसे जरूरी नही है की प्रत्येक प्रजाति हर जगह हो। ये जंगलो, रेगिस्तान और पहाड़ी इलाकों में मिल जाते है।

2. इस पक्षी की कई प्रजातियां पूरी दुनिया में पायी जाती है। इसकी मुख्य प्रजाति में आउल फिंच, सोसाइटी फिंच, हाउस फिंच, गोल्ड फिंच, ज़ेब्रा फिंच इत्यादि आती है। इनका नाम रंग और व्यवहार के आधार पर रखा गया है।

3. फिंच पक्षी को पालतू बनाकर पाला भी जाता है। यह एक आकर्षक और खूबसूरत छोटे आकार का पक्षी है। इस पक्षी की आवाज बहुत मधुर होती है और यह गाना भी गाती है। यह भी एक वजह है कि इसे पालतू भी बनाया जाता है।

Similar questions