Hindi, asked by ItzInnocentPrerna, 10 months ago

Good afternoon guys
Please give right answer as soon as possible ✌️✌️✌️

अपने मामाजी को पत्र लिखकर उन्हें अपने भविष्य की गतिविधियों की जानकारी दीजिए | 

Answers

Answered by RoyChoudhury
0

Answer:

24 अंधेरी

जूहू, मुंबई।

18 नवंबर 2020

20 गोल्डन विहार

जूहू ,मुंबई।

प्रिय मामाजी,

आपको यह जानकर अति हर्ष होगा कि मैंने कक्षा 12वीं की परीक्षा 95% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। पूरे जिले में मेरा प्रथम स्थान आया है और इस पर मुझे हरियाणा सरकार द्वारा लैपटॉप और कुछ राशि प्रोत्साहन राशि के रूप में दी गई है।

मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि अब मैं अपने भविष्य में अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने का पर्यटन कर रहा हूं और मैं डॉक्टर बनने के लिए जी तोड़ मेहनत करूंगा और अपने माता-पिता गांव और विद्यालय तथा आपका नाम रोशन करुंगा।

आशा करता हूं आप सकुशल होंगे, मम्मी जी को मेरा नमस्कार और छोटे भैया और दीदी को प्यार।

आपका प्रिय भांजा

रोहित चौधरी।

I hope it will helpful for you please mark me as brain list

Answered by Anonymous
1

Answer:

इंडिपेंडेंट स्‍कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया'' के राष्‍ट्रीय वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष डॉक्‍टर मधुसूदन दीक्षित का मानना है कि वर्चुअल क्‍लासेज और ऑनलाइन पढ़ाई बड़े शहरों में तो सफल हो सकती है, मगर दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में यह कामयाब नहीं हो सकती. उन्‍होंने कहा ''द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों में नामी स्‍कूलों की आमद तो हो चुकी है लेकिन इन नगरों में रहने वाले ज्‍यादातर अभिभावकों के पास स्‍मार्टफोन नहीं हैं. क्‍लास तो तभी संभव है जब हम सभी बच्‍चों तक पहुंच पायें. प्रयास तो किया जा सकता है लेकिन इसकी मुकम्‍मल कामयाबी मुमकिन नहीं है.''

हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. इस पेज को लाइक करने के लिए

Similar questions