Hindi, asked by saqib13, 1 year ago

good habits in hindi


Vivek9910: यदि आप भी जीवन में ज्यादा सफल लोगो की तरह प्रदर्शन करना चाहते हो तो काम करते समय इन आदतो को जरूर अपनाइये.

यदि आप ये चाहते हो की आपको कम से कम काम करके ही सफलता मिले, तो आप अपने आप को ही बेवकूफ बना रहे हो. क्योकि सफल लोग कठिन महेनत करते है, रोज़ बहोत सी चीजो का त्याग करते है, कई बार असफल होते है, लेकिन फिर भी हमेशा आगे बढकर वे अपने लक्ष्य को पाते है. जब आप गंभीर रूप से एक सफल बनने के बारे में सोचते हो, तो सबसे पहले आपको अपनी आदतो को बदलने की जरुरत होती है
Vivek9910: आदतें हमारी प्रकृति का हिस्सा बन जाती हैं हमें अपने जीवन में अच्छी आदतें पैदा करनी चाहिए महान दार्शनिक प्लेटो ने पागल के साथ जुआ के लिए एक लड़के को बोले, और लड़के ने उत्तर दिया, “आप मुझे बहुत छोटी बातों के लिए डांट रहे हैं”। महान दार्शनिक ने गंभीरता से कहा, मेरे लड़के की आदत छोटी बात नहीं है। प्लेटो यहां मानव प्रकृति के अपने महान अनुभव की गहराई से बोल रहा था।

अच्छी आदत वाला व्यक्ति समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वह बड़े पैमाने पर समाज के लिए एक संपत्ति है।

Answers

Answered by mudrabhandari1p4cb5t
4
अच्छी आदते acchi aadate

Anonymous: i think he want defination
mudrabhandari1p4cb5t: Iski kya definition ho sakti hai??
Anonymous: mean eassy
mudrabhandari1p4cb5t: Ohh... he should have mentioned it.
Anonymous: ohk
Similar questions