Hindi, asked by gunalan9777, 1 year ago

Good impact of Internet in students life in hindi

Answers

Answered by yashnimse94
1

Answer:

टेक्नोलॉजी के इस मॉडर्न युग में रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा आज हर इन्सान के लिए एक और बुनियादी ज़रूरत जो सामने आ रही है वो है ‘इन्टरनेट’l न केवल बड़ों के लिए बल्कि बच्चों के लिए भी इसके बिना एक दिन भी गुज़ारना जैसे किसी भयंकर सपने से कम नहीं है l बेशक इन्टरनेट पे बहुत सी उपयोगी सामग्री मौजूद है जिसे बड़े अपने काम-काज या बिज़नेस के लिए और बच्चे अपनी पढ़ाई और किसी भी तरह के स्कूल प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इन सब के अलावा टेक्नोलॉजी के इस वरदान को कुछ लोगों ने ग़लत तरह का कन्टेन्ट डाल कर दूषित कर दिया है जिसका उपयोग करने से इन्सान की मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता हैl ऊपर से बच्चे या किशोर तो गलत चीज़ों के प्रति बहुत जल्दी आकर्षित भी हो जाते हैं और ग़लत गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं। इन ग़लत गतिविधियों में बात चाहे सोशिअल मीडिया के बढ़ते चलन की हो, ब्लू व्हेल जैसी गेमिंग ऐप्स के द्वारा बढ़ते साइबर क्राइम की हो या अभदर कन्टेन्ट दिखने वाली साइट्स की हो, ये सभी बच्चों को शिष्टाचार से दूर ले जाते हुए उनपे गहरा मानसिक प्रभाव डाल रहे हैं जिनकी चर्चा आज हम यहाँ इस लेख में करेंगेl

Similar questions