Hindi, asked by itzkarina, 9 months ago

⭐❤Good morning ❤⭐


"आपकी असंतोषजनक प्रगति के बारे में विद्ययालय के प्रधानाचार्य ने आपके पिताजी को पत्र लिखा है। इस संदर्भ मे अपनी स्थित स्पष्ट करते हुए पिताजी को पत्र लिखिए।"

kindly answer in hindi
⛔ don't copy ⛔
⛔ dont spam ⛔​

Answers

Answered by khushisiwach
12

⬇️ यह है आपका उत्तर...⬇️

28 , मयूर विहार फेज -1

नई दिल्ली ।

दिनांक : 18 नवंबर , 20xx

प्रिय पिताजी ,

सप्रेम नमस्ते

आशा है आप ठीक व सानंद होंगे । मैं यहा कुशल्पूर्वक हूँ ।

पिताजी मैं आपसे माफी चाहता हूं , क्योकि मैने आपको पीडा दी है । मैं जानता हूं कि मेरे स्कूल से आपको पत्र मिला है और आप उस को पढ कर बहुत दुखी हुए होंगे। लेकिन मैं अब आपसे वादा करता हूं कि आपको आगे से मेरे बारे में कोई भी शिकायती पत्र नही मिलेगा , हो सके तौ मुझे माफ कर देना ।

आपका पुत्र

क ¤ ख ¤ ग

कृपया करके मेरे द्वारा दिये गए उत्तर को सर्वश्रेष्ट (BRAINLIEST) का दर्जा दे ।

Answered by Anonymous
6

प्रिय पिताजी ,

सप्रेम नमस्ते आशा है आप ठीक व सानंद होंगे । मैं यहा कुशल्पूर्वक हूँ । पिताजी मैं आपसे माफी चाहता हूं , क्योकि मैने आपको पीडा दी है । मैं जानता हूं कि मेरे स्कूल से आपको पत्र मिला है और आप उस को पढ कर बहुत दुखी हुए होंगे। लेकिन मैं अब आपसे वादा करता हूं कि आपको आगे से मेरे बारे में कोई भी शिकायती पत्र नही मिलेगा , हो सके तौ मुझे माफ कर देना ।

आपका पुत्र

Similar questions