Hindi, asked by sanvi4569, 11 months ago

GOOD MORNING GUYS ❤

एक मौलिक कहानी लिखिए जिसका अंत प्रस्तुत वाक्य से किया गया हो - और मैंने | राहत की सांस लेते हुए सोचा कि आज मेरा मानव जीवन सफल हो गया।

urgent

please❤​

.............


Anonymous: oya
sanvi4569: ??

Answers

Answered by bhatiamona
5

Answer:

यह कहानी एक लड़की की है, उसका नाम आरती है | आरती बहुत ही गरीब परिवार से थी | आरती के माता -पिता बड़ी मेहनत करके अपने परिवार का गुज़ारा करते थे | आरती पढ़ना चाहती थी | उसे संगीत में बहुत पसंद था | उसके पिता जी उसे कहते थे , की संगीत में कोई फ़ायदा नहीं है | आरती ने अपने पिता जी को विश्वास दिलाया , पिता जी आप मुझ पर भरोसा रखो मैं संगीत में आगे पढ़ना चाहती हूँ , और मुझे पढ़ने दो| यह विश्वास दिला कर मैं आगे की पढ़ाई करने के लिए शिमला चली गई | आरती ने घर से पैसे लेने से मना कर दी और अपने आप मेहनत करके आगे समय निकला |आरती ने पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी जगह संगीत सिखाया और अपना समय निकला | "अंततः वह  अपनी योजना में सफल हो गई और उसने नेट का पेपर दिया और पास हो गई | अब आरती एक कॉलेज में संगीत की अध्यापक है | आरती ने उसके बाद अपने माता-पिता की सेवा की और उसके माता-पिता ने उसके लिए बलिदान दिए थे वह तो नहीं चूका सकती थी पर उसने माता-पिता को बहुत खुशियाँ दी | और मैंने | माता-पिता को खुश देखकर और अपने उपर गर्व महसूस देखकर  मैंने  राहत की सांस लेते हुए सोचा कि आज मेरा मानव जीवन सफल हो गया। मैंने अपने माता-पिता का सर ऊँचा करके दिखाया |

Similar questions