Hindi, asked by Aarohi2009, 6 months ago

Good Teachers Day Quotation in hindi​

Answers

Answered by webstararijit
0

Answer:

1. गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है

2. शिक्षा वह तपस्या है जो जीव को इंसान बनाती है

3. कबीर दास जी कहते हैं – गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय

4. गुरु का स्थान भगवान् से भी ऊपर होता है क्यूंकि गुरु ही हमें भगवान् तक पहुंचने का मार्ग बताते हैं

5. ज्ञान तो किताबों में भी लिखा होता है उस ज्ञान को जीवन के अनुभव के साथ जोड़कर गुरु हमें जो शिक्षा देते हैं वह हमारा जीवन सार्थक बनाती है

6. बिना शिक्षा के इंसान भी पशु समान है

7. बच्चों के भविष्य के निर्माण का सबसे बड़ा जिम्मेदार व्यक्ति उसका शिक्षक ही होता है

8. स्वयं भगवान् राम और श्री कृष्ण को भी गुरु की जरुरत पड़ी क्यूंकि गुरु के बिना शिक्षा संभव नहीं है

. बिना गुरु के आप सिर्फ किताबें पढ़ सकते हैं ज्ञानी नहीं बन सकते

10. शिक्षक वह व्यक्ति है जो अपने अनुभवों का निचोड़ अपने छात्रों को बतलाता है और गलतियों से सीख लेने को प्रेरित करता है

11. शिक्षक ही एक सफल राष्ट्र का निर्माण करते हैं

12. ज्ञान का दान ही सबसे बड़ा दान कहा गया है क्यूंकि धन का दान सीमित समय तक सुख देता है लेकिन ज्ञान जीवन भर सुख देता है

13. शिक्षक की जिम्मेदारी है कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ना दें बल्कि अच्छे संस्कार भी दें

14. आपके संस्कार बताते हैं कि आपके गुरुओं ने आपको क्या सिखाया है

15. गुरु एक बालक की बुद्धि का सृजनकर्ता है वह जो बीज बोता है वैसा ही पेड़ बनता है

16. ज्ञान देने वाले गुरु ना होते तो संसार आज भी अज्ञान में भटका होता

17. शिक्षक वह व्यक्ति है जो हमें अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते हैं

18. कबीरदास ने कहा है कि गुरु की महिमा का वर्णन करना शब्दों में संभव नहीं है

19. गुरु वह है जो अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाने के लिए ज्ञान का दीपक जलाते हैं और सब अंधकार मिट जाता है

20. शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना ना हो, बल्कि बालक का सर्वांगीण विकास शिक्षा का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए

21. गुरु की कोई उम्र नहीं होती, अगर आप अपने से छोटी उम्र के व्यक्ति से भी कुछ सीखते हैं तो वह आपका गुरु है

22. शिक्षा हासिल करने के भी कोई उम्र नहीं होती, व्यक्ति जीवनभर सीखता है

23. जिस व्यक्ति का सीखना खत्म, समझो उसकी जिंदगी खत्म

24. माँ बालक की सबसे पहली शिक्षक होती है

25. इंसान पूरे जीवन में सबसे ज्यादा समाज से सीखता है और इसके बाद अपनी संगति वाले लोगों से

26. जो व्यक्ति अपनी शिक्षा और गुरु का सम्मान नहीं कर पाता, वह जीवन में कभी सफल नहीं हो सकता

27. माँ बाप बच्चे को जन्म देते हैं लेकिन शिक्षक बालक का बौद्धिक निर्माण करते हैं

28. आपकी गलतियां ही आपकी सबसे बड़ी शिक्षक होती हैं

29. बीते समय को भूल जाइये लेकिन पुरानी गलतियों से मिली शिक्षा को कभी ना भूलें

30. एक महान शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देता बल्कि बालक को प्रेरित भी करता है

31. बच्चों में पढ़ाई की भूख जगाना भी एक शिक्षक का ही कर्तव्य होता है

32. शिक्षकों को चाहिए कि शिक्षा को इतना सुगम बनायें कि सभी छात्र उसे आसानी से समझ सकें

33. शिक्षक वह है जो बच्चों के मन तक को पढ़ लेता है

34. शिक्षक, छात्रों को प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करें क्यूंकि यह उनका अधिकार है

35. शिक्षकों को चाहिए कि बच्चे अगर गलत प्रश्न पूछें तो उन्हें हतोत्साहित ना करें बल्कि सही का ज्ञान दें

36. गुरु और छात्र का रिश्ता धरती के सबसे बड़े रिश्तों में से एक है

37. बच्चों के भविष्य की नींव का पहला पत्थर शिक्षक ही रखता है

38. शिक्षक समाज का सबसे आदरणीय व्यक्ति है

39. गलतियां सबसे बड़ी शिक्षक होती हैं, उनसे सीखें

40. जो लोग दूसरों को कुछ सिखाने से कतराते हैं वह कभी अच्छे शिक्षक नहीं बन सकते

41. शिक्षा सबसे अमूल्य वस्तु है जिसका कोई मूल्य नहीं चुकाया जा सकता

42. इंसान और जानवरों में यही फर्क है कि इंसान सीखता है और शिक्षा लेता है

43. शिक्षक वह जौहरी है जो छात्रों की बुद्धि को तराशकर हीरे की तरह चमकाता है

44. शिक्षा का सबसे बड़ा उद्देश्य अच्छे चरित्र का निर्माण करना है

45. साक्षर और शिक्षित में सबसे बड़ा फर्क यही है कि साक्षर को केवल किताबी ज्ञान होता है लेकिन शिक्षित व्यक्ति को अच्छा, बुरा, सही, गलत, सुकर्म, कुकर्म हर विषय का ज्ञान होता है

46. केवल शिक्षित नहीं बल्कि सुशिक्षित बनिए

47. सच्चा शिक्षक अपने अनुभवों से सिखाता है, किताबों से नहीं

48. माँ करुणा, प्रेम और निर्भयता की सबसे बड़ी शिक्षक है

49. सफलता अच्छी शिक्षक नहीं होती बल्कि असफलता अच्छी शिक्षक होती है

50. जब तक बच्चों में मन से डर नहीं निकलेगा तब तक वह अच्छी शिक्षा नहीं पा सकते

51. शिक्षक बच्चों को जागरूक बनायें

52. शिक्षक बच्चों को अच्छा विचारक बनायें उन्हें नया नया सोचने को प्रेरित करें

53. अध्यापन एक पेशा नहीं बल्कि यह एक शिक्षक का समाज को योगदान है

54. व्यक्ति की अंतरात्मा सबसे महान गुरु होती है

55. शिक्षक वह मोमबत्ती है जो खुद जलकर सबको उजाला देता है

56. आपका शिक्षक ही आपका सबसे बुद्धिमान सलाहकार होता है

57. माता पिता आपको जीवन देते हैं लेकिन अच्छा जीवन कैसे जीना है यह एक शिक्षक ही बताता है

Answered by akritirai2330
1
  1. मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
  2. मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
  3. मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
  4. मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
  5. हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.
  6. मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  7. आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है. आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
  8. प्रिय टीचर, मुझे हमेशा सपोर्ट करने और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद. यदि मुझे हमेशा आपका आशीर्वाद मिल पाता तो मैं उसी तरह सफल होता जाता जैसे मैं होता आया हूँ. Have a wonderful Teachers Day
  9. डियर मैम
  10. आपने हमेशा मुझे अपना बेस्ट देने के लिए inspire किया है, आपकी वजह से ही मैंने अपने लक्ष्यों को पूरा करना सीखा है…मुझे एक ही व्यक्ति में गुरु, मित्र, अनुशासन, प्रेम सब कुछ मिल गया है….और वो व्यक्ति आप हैं. Happy Teachers Day from the bottom of my heart!

hope this will help you dear please mRk as brainlliest and please thanks my all answers

please support me guys

Similar questions