Hindi, asked by prabhatkumarsh8665, 1 month ago

Gopal Prasad Bahu mein gana bajana Silai painting Adi Chahte Hain per padhaai Nahin kya Ya uchit Hai is bare mein Apne vichar likhiye

Answers

Answered by bhatiamona
21

'गोपाल प्रसाद बहू में गाना-बजाना, सिलाई, पेंटिंग आदि गुण चाहते हैं पर पढ़ाई नहीं, क्या यह उचित है' इस विषय में अपने विचार लिखिए।

'गोपाल प्रसाद बहू में गाना-बजाना, सिलाई, पेंटिंग आदि गुण चाहते हैं पर पढ़ाई नहीं, क्या यह उचित है , इस वाक्य से मैं सहमत नहीं हूँ | शिक्षा , पढ़ाई हमारा जन्म अधिकार है | लड़का हो या लड़की दोनों शिक्षित होने चाहिए | पढ़ाई सब से ज्यादा जरूरी है |

आज समय में सोच बदल गई है | यह पूरी सोच को सोच कर हमें नई सोच को अपनाना चाहिए | यह जरूरी नहीं है कि बहू में गाना-बजाना, सिलाई, पेंटिंग आदि गुण होने चाहिए , एक बहु अच्छी पढ़ी लिखी होनी चाहिए | घर के सभी काम करने के अलावा वह शिक्षित होनी चाहिए | हमें कभी ऐसी सोच नहीं रखनी चाहिए , कि लड़कियों में गाना-बजाना, सिलाई, पेंटिंग आदि गुण होने चाहिए |

Similar questions