Gopiyan prem ki peer dwara kya darshana chahti hain
Answers
gopiyan prem ki peer dwara ye darshana chahati h ki vo sab shree krishn ke bina ni rahe sakti... vo sab krishn se adbhut prem karti thi.....
ve sab uudooo ko yahi kheti h ki tum to unke itne paas rehete huaeee bhi unko samajh ni paaye unse dur rehe sakte ho parantu ham unse dur ab ni rehe rehe sakte......
गोपिया श्री कृष्ण से बहुत प्रेम करती है । जब श्री कृष्ण गोकुल छोड़कर मथुरा गए, यह विरह गोपियों के मन में दुख का कारण है। उस पीड़ा को न कोई सुनने वाला है और न ही किसी से कहते बनता है। इसलिए गोपियों ने इस वेदना को हृदय में ही रख लिया है क्योंकि कृष्ण से शिकायत कर अपने प्रेम की मर्यादा का अपमान नहीं करना चाहती। श्री कृष्ण का आश्रय कभी नहीं छोड़ सकती हैं। गोपियाँ श्री कृष्ण के प्रेम का आश्रय लिए रहती हैं। वह कहती हैं कि हमने अपने हृदय में मन, वचन व कर्म से श्री कृष्ण को अपना मान लिया है। ।
hope this help you........