Gopiyon ke madhyam se surdas ne nirgun bhakti ko shri krishna bhakti ko behtar sabit kiya hai. tippani kariye
Answers
Answered by
8
गोपियों के माध्यम से सूरदास ने निर्गुण भक्ति से श्री कृष्ण भक्ति को बेहतर साबित किया है। इसके लिए कुछ तर्क निम्नलिखित हैं |
Explanation:
गोपियों के माध्यम से सूरदास ने निर्गुण भक्ति से श्री कृष्ण भक्ति को बेहतर साबित किया है। इसके लिए कुछ तर्क निम्नलिखित हैं:
- सूरदास जी ने गोपियों की स्थिति के जरिए निर्गुण भक्ति का खंडन किया।
- उनके अनुसार गोपियों का श्री कृष्ण जी के प्रति अनन्य प्रेम है।
- सूरदास का मानना है कि कृष्ण भक्ति सरस प्रेममय आह्लादकारी और रुचिकर है वहीं निर्गुण भक्ति कड़वी ककड़ी नीरज और रोग जैसी है अतः यह अरुचिकर है।
- सूरदास जी ने उद्धव और गोपियों के माध्यम से ज्ञान को प्रेम के आगे झुकते दिखाया और ज्ञान के स्थान पर उनके प्रेम को सर्वोपरि बताया है।
और अधिक जानें:
सूरदास के पद"" के आधार पर लिखिए कि उद्धव गोपियों की मनोदशा क्यों नहीं समझ सके?
brainly.in/question/13095502
Similar questions