Hindi, asked by anandyadav92675, 11 days ago

gopiyon ne kin kin udhahrado ke madhyam se uddhav ko ulahne diye hai?​

Answers

Answered by manojshukla5517
1

Explanation:

गोपियों गोपियों ने निम्नलिखित उदाहरणों के माध्यम से उद्धव को अल्लाह ने दिए हैं

१. कमल के पत्ते जो जेल में रहते हुए भी जल के प्रभाव से मुक्त रहते हैं।

२. तेल लगाकर जल में डूबी हुई मटकी जिस पर पानी की एक बूंद भी नहीं टिक पाती।

३. प्रीति रूपी नदी में पाव डूबा कर भी उद्धव श्री कृष्ण के प्रेम से प्रभाव रहित रहे।

४. उनका योग संदेश इतना कठोर है जैसे कड़वी ककड़ी खा ली हो जो गले से नीचे ही नहीं उतर रही।

उपर्युक्त लिखे तत्वों के माध्यम से गोपियां उद्धव को परस्पर यह उलाहना दे रही थी कि वह श्री कृष्ण के समीप रहते हुए भी उनके प्रेम से अछूते रह गए। गोपियां अपनी वाकपटुता के माध्यम से उन्हें अनेक प्रकार के उदाहरणों से उलाहनै देती हैं

Similar questions