Hindi, asked by BunnyPassion05, 9 months ago

gopiyon ne kis maryada ki baat kahi h aur kyo kya Kabhi aapka bhi dhairya jawab de jaata h, aisa kyo hota hai anumaan laga kar apne wichar 80-100 shabdon mein likhiye
Class 10 hindi
Chapter 1 Soordas ​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

बच्चा भूखा था और भूख के मारे व्याकुल हो रहा था। बार-बार माँ से कहता कि कुछ खिला, कुछ खिला, कुछ खिला। माँ कहती, बेटा! थोड़ा रुक। तेरे लिए मैंने बड़ी स्वादिष्ट खीर बनाई है, खीर खिलाऊंगी। माँ, खीर परोस, परोस, परोस। माँ ने कहा- थोड़ा तो रुक और थोड़ी देर बाद खीर तैयार हुई। गरम-गरम खीर उसे परोसी और जैसे ही खीर परोसी, वो भूखा तो था ही सीधे मुँह में डाल दिया। अब गरम गरम खीर जब मुँह में डाला तो पूरा का पूरा मुँह जल उठा। कहा, माँ यह कैसी खीर है? इससे तो मुँह जल गया, तू कहती है स्वादिष्ट खीर है। माँ ने कहा बेटा! इतनी हड़बड़ी में खीर खाएगा तो मुँह जलेगा, थोड़ा धैर्य रख। खीर को थोड़ा ठंडा कर, फिर खा, देख क्या स्वाद आता है। सवाल खीर का नहीं, जिंदगी का स्वाद भी वे ही ले पाते हैं जो गर्म को ठंडा करने की कला जानते हैं। जो गर्म को ठंडा करने की कला जानते हैं वे ही जिंदगी का स्वाद ले पाते हैं और इसके लिए व्यक्ति को धैर्य धारण करने की आवश्यकता होती है।

Similar questions